Tipper Stolen

Loading

वरुड़ (सं). राजस्व टीम ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे अवैध गौण खनिज रेत की ढुलाई करते हुए एक टिप्पर (एमएच 27 बीएक्स 6542) को पकड़कर वरुड़ तहसील कार्यालय परिसर में जब्त कर खड़ा कर दिया, रात साढ़े 11 बजे के बीच टिप्पर चालक प्रफुल्ल बरई (अमरावती) ने 3 लोगों के साथ मिलकर कार्यालय परिसर के गेट का ताला तोड़ा और जब्त टिप्पर चुराकर ले गए. नायब तहसीलदार पंकज चव्हाण की शिकायत पर वरुड़ पुलिस ने रेत तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी टिप्पर चालक प्रफुल्ल बरई (अमरावती) व दो अन्य आरोपी का समावेश हैं.

रेती यातायात की रायल्टी नहीं

नायब तहसीलदार पंकज चव्हाण, पटवारी प्रमोद सोलंकी व सिपाही मनोज वरठी की टीम मंगलवार की रात करीब 10 बजे पुसला रोड़ पर अवैध गौण खनिज की जांच के लिए प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, इस दौरान उन्हें टिप्पर(एमएच 27 बीएक्स 6542) रेत की ढुलाई करते हुए दिखाई दिया.

वाहन रोककर जांच में प्राप्त दस्तावेज नहीं मिलने पर पंचनामा कर टिप्पर को जब्त कर रेत सहित तहसील कार्यालय परिसर में रखा था, रात करीब 11.30 बजे टिप्पर चालक सहित 4 लोगों ने कार्यालय परिसर के गेट का ताला तोड़ कर हाथ में सब्बल व लोहे की रॉड के साथ प्रवेश किया. राजस्व टीम रात में तहसील कार्यालय पहुंची तो पता चला कि टिप्पर चोरी हो गया है. बुधवार की सुबह नायब तहसीलदार पंकज चव्हाण ने टिप्पर सहित 5 लाख 25 हजार का माल चोरी की शिकायत वरुड पुलिस में दर्ज करवाई. मामले की जांच थानेदार प्रदीप चौगांवकर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धीरज राजुरकर कर रहे हैं.

आरोपियों की चल रही तलाश

नायब तहसीलदार चव्हाण की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. चालक समेत 3 आरोपियों की तलाश अमरावती में की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में आरोपी ट्रक चोरी करते दिखाई दिए हैं.

-प्रदीप चौगांवकर, थानेदार, वरुड