जावरा में रेत तस्करी करते ट्रक पकड़ा, राजस्व दल की अवकाश के दिन कारवाई

    Loading

    अमरावती. भातकुली तहसील के जावरा में रेत की अवैध ढूलाई करते एक ट्रक राजस्व दल ने रविवार की सुबह 8.30 बजे के करीब पकडा. इस मामले में ट्रक व रेत का स्टाक जब्त किया गया तथा चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई. रविवार अवकाश के दिन राजस्व दल के पटवारी व उनके सहयोगियों ने यह कार्रवाई की है.

    राजस्व टीम को सूचना मिली थी कि अवैध रेत लदा ट्रक क्रमांक एमएस 04 ईएल 5357 जावरा से गुजर रहा है. इसके अनुसार मंडल अधिकारी गौरव सुरपाटने, पटवारी एमजी बेले, राहुल वाघ और पुलिस कांस्टेबल संदीप राठौड़ की टीम ने यह कार्रवाई की.

    इस टीम ने उक्त ट्रक को रोककर जांच की तो ट्रक में बालू मिला. लेकिन उसके पास लाइसेंस नहीं था. इसलिए आधी ब्रास रेत और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक वलगांव निवासी तनवीर शाह के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उक्त कार्रवाई तहसीलदार नीता लाबड़े के मार्गदर्शन में की गई.