Water Tank In Talegaon Dashasar

Loading

तलेगांव दशासर (सं). यहां पर पिछले 10 वर्षों से भी पूर्व पूरक जल योजना के लिये 1.78 करोड़ रुपयों की योजना लायी गयी. 2013 में इस का विधिवत उदघाटन किया गया था मगर कुछ विरोध प्रतिरोध के चलते इस का काम विलंब से शुरू किया गया.

इसमें एक पानी की टंकी व कुआं तथा गांव में पाइप लाइन का जाल आदि का सामवेश था, किंतु पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद घर घर नल कनेक्शन देने के भी काम पूरे हो चुके हैं. इस योजना के पूर्व की योजना से भी गांव में जलापूर्ति होती हैं मगर इसका जल पूरी मात्रा मे ग्रामीणों को नहीं मिलने की चर्चाएं हैं. वहीं कुछ लोगों को आज भी जल नहीं मिल पा रहा है.

वहीं यह आज की 2 करोड़ से भी अधिक की पूरक जलापूर्ति योजना से भी जलापूर्ति होती है किंतु यह योजना भी जनता को सर्दियों में भी जल किल्लत से जूझने मजबूर कर रही है. ग्राम प्रशासन इस पूरक जलापूर्ति योजना को तुरंत किर्यान्वित करवा कर लोगों की प्यास बुझाने का कार्य करें ऐसी मांग ग्रामीणों ने की है.