Inflation free India movement in Aurangabad, hundreds of Congressmen raised slogans against Modi government

    Loading

    औरंगाबाद : हाल ही में चार राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) संपन्न होकर परिणाम सामने आते ही केंद्र सरकार (Central Government) ने इंधन (Fuel) सहित गैस (Gas) के दाम बढ़ा दिए है। महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। इसके खिलाफ औरंगाबाद जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहागंज में स्थित गांधी की प्रतिमा के पास महंगाई मुक्त आंदोलन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले और शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी ने किया।आंदोलन में शामिल कांग्रेसियों ने महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

    आंदोलन के दरमियान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल, स्कूटर, गैस सिलेंडर को श्रध्दांजली अर्पित करने के साथ ही लकडियों के सहारे चूल्हा जलाकर गैस के बढ़ते दामों का निषेध किया। इस अवसर पर अपने विचार मेंं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर आम आदमी को परेशान कर रही है। आज के इंधन के दाम आसमान छूने से हर वस्तु महंगी हो रही है। गैस के दाम बढ़ने के मध्यम और परिवार के लोग फिर एक बार चूल्हा जलाने के लिए मजबूर है। कांग्रेस जब सत्ता में थी, तब आम आदमी को राहत दी जाती थी।

    गरीब व्यक्ति को अपना परिवार चलाने में मुश्किल हो रही है

    मोदी सरकार आम आदमी को परेशान कर उद्यमियों को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस शहराध्यक्ष हिशाम उस्माीन ने केंद्र सरकार और उनके जनविरोधी नितियों का कड़ा विरोध किया। उस्मानी ने आरोप लगाया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचारमंत्री हुए है। दो समाज में द्वेष फैलाकर हिंदु-मुस्लिम समुदाय में दूरियां बनाने वाले फिल्म को खुद केंद्र सरकार प्रमोट कर रही है। आज महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई प्रयास न करने से मध्यम और गरीब व्यक्ति को अपना परिवार चलाने में मुश्किल हो रही है। आम आदमी के लिए कांग्रेस हमेशा रास्ते पर उतरती है।

    जिलाधिकारी से मुलाकात कर महंगाई के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा

    आंदोलन के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर महंगाई के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। आंदोलन में जिलाध्यक्ष डॉ. कल्याण काले, शहराध्यक्ष हिशाम उस्मानी सहित पूर्व विधायक नामदेव पवार, वरिष्ठ नेता इब्राहिम पठाण, हेमा पाटिल, अंजली वडजे पाटिल, किरण पाटिल डोणगांवकर, भाउसाहाब जगताप,योगेश मसलगे पाटिल,  रामू काका शेलके, जगन्नाथ काले, खोसरे पाटिल, एकबाल सिंह गिल, अरुण सिरसाठ, सैयद हामीद, वरुण पाथ्रीकर, सागर नागरे, बालू गुजर, गौरव जैसवाल, कैसर आजाद, शेख अथर, राहुल सावंत, मुजफ्फर अन्सारी, शुभम सालवे, चन्द्रप्रभा खंदारे, सुभाष देवकर, कांचन चाटे, प्रदीप शिंदे, पृथ्वीराज पवार, प्रकाश वाघमारे, अविनाश डोलस, अफसर काजी, संदिप बोरसे, मुजफ्फर पठाण, इरफान पठाण, कविता शिंदे, जयपाल दवने, जयप्रकाश नानोरे, अनिल श्रीखंडे, सलमान पटेल, शेख फैज, सरोज जेकब आदि ने हिस्सा लिया।