National Voters Day will be celebrated in Aurangabad tomorrow: Shrikant Deshpande
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्य चुनाव अधिकारी (Chief Electoral Officer) कार्यालय (Office), डॉ. बाबासाहाब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) मराठवाड़ा विश्वविद्यालय (Marathwada University) और जिला चुनाव कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कल मंगलवार को शहर में राष्ट्रीय मतदाता दिन का आयोजन बामू विश्वविद्यालय के सभागृह में सुबह 10 बजे किया गया है। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

    उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत चुनाव आयोग की स्थापना हुई। आयोग का स्थापन दिन साल 2011 से देश में राष्ट्रीय मतदाता दिन के रुप में मनाया जाता है। देश के मतदाताओं के लिए समर्पित किए गए इस दिन मतदाताओं की  चुनाव प्रक्रिया में हिस्सेदारी बढ़ी, इसको लेकर विविध उपक्रम आयोजित किए जाते है। इस साल इस राष्ट्रीय मतदाता दिन के कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि के रुप में अभिनेत्री चिन्मयी सुमित, अभिनेता मकरंद अनासपुरे, बामू विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले, विभागीय आयुक्त सुनील केन्द्रेकर, मुंबई विश्वविद्यालय के राज्य शास्त्र प्राध्यापक डॉ. दीपक पवार, सह मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल वलवी, कलेक्टर सुनील चव्हाण  उपस्थित रहेंगे। 

    लोकशाही समजूत घेताता किताब का विमोचन 

    इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के पहल से मुंबई विश्वविद्यालय के राज्य शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. दीपक पवार द्वारा संपादित किए लोकशाही समजूत घेताना नामक किताब का प्रकाशन होगा। इस किताब मेें विविध क्षेत्र में कार्यरत 30 से अधिक अभ्यासकों के लेख है। कार्यक्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय की  वेबसाईट, टेलिग्राम बॉट का लोकार्पण भी होगा। नव मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी दिए जाएंगे। मतदाता जागृति को लेकर बेहतर कार्य किए जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, मतदाता पंजीकरण अधिकारी, सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के नाम घोषित किए जाएंगे। अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिन के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर में मतदाता जागृति कक्ष निर्माण किया जाएगा। साप-सिडी, लुडो जैसे खेलों से छात्रों को मतदान, चुनाव को लेकर पूरी होने वाली प्रक्रिया समझाई जाएगी।