Aurangabad Smart City Development Corporation Limited
File Photo

    Loading

    औरंगाबाद : स्मार्ट सिटी मिशन (Smart City Mission) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य  में ओपन डेटा वीक (Open Data Week) मना रहा है। इसके तहत औरंगाबाद स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Aurangabad Smart City Development Corporation Limited) भी 31 जनवरी से 7 फरवरी तक ओपन डेटा वीक मना रहा है। इस अवसर पर औरंगाबाद स्मार्ट सिटी ने ‘स्मार्ट औरंगाबाद हैकथॉन’ (Smart Aurangabad Hackathon) का आयोजन किया है।

    भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस अमृत उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी मिशन ने सभी स्मार्ट सिटी के लिए ओपन डाटा वीक का आयोजन किया है। इस सप्ताह को मनाने के लिए औरंगाबाद स्मार्ट सिटी ने ‘स्मार्ट औरंगाबाद हैकथॉन’ का आयोजन किया है। नई प्रौद्योगिकी-आधारित विचारों से शहर की जल आपूर्ति, पार्किंग की समस्याएं हल करने, कोविड और स्वास्थ्य सेवा, प्रशासन कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए, सरकरी संस्था में समन्वय साधने के लिए और युवा वर्ग को जोड़ने के लिए नए नए प्रौद्यागिकी अधिष्ठित कल्पना अपेक्षित है। इसके लिए 31 जनवरी से 7 फरवरी तक की अवधि दी गई है।

    इस अवधि के दौरान आपको अपने विचार का डिजाइन दस्तावेज जमा करना होगा। डिजाइन जमा करने के बाद 15 फरवरी तक सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन किया जाएगा और उन्हें 1 महीने की अवधि दी जाएगी। इस अवधि के दौरान प्रस्तुत विचारों की रूपरेखा को वास्तविक क्रियान्वयन द्वारा प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस हैकथॉन के लिए पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जो डिजाइन सबसे अच्छा और कुशल होगा, उसे प्रथम पुरस्कार क्रमशः 15 हजार नकद, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार नकद, तृतीय पुरस्कार 5 हजार नकद दिया जाएगा। निर्धारित अवधि के भीतर डिजाइन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

    हैकाथॉन के नियम और शर्तें

    • डिजाईन आयओएस और एंड्राईड इस्तेमाल के लिए आसान होना चाहिए
    • डिजाईन प्रस्तुति पीडीएफ प्रारूप में होनी चाहिए
    • 15 फरवरी तक विजेता को सर्वश्रेष्ठ डिजाईन का चयन करने के बाद प्रमाण पत्र दिया जाएगा
    • डिजाईन पूरी तरह से विकसित होने के बाद पुरस्कार दिया जाएगा
    • चयन के बाद 15 मार्च तक मूल प्रोटोटाइप तैयार करना जरूरी होगा
    • आपका विचार पूर्णतया गोपनीय रहेगा
    • इच्छुक उम्मीदवार अपने डिजाईन समाधान hq@aurangabadsmartcity.in पर भेजें