Aurangabad CP Nikhil Gupta
Aurangabad Police

    Loading

    औरंगाबाद : मंगलवार को मनाई जानेवाली रमजान ईद (Ramzan Eid) को लेकर शहर में कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात (Police Settlement Deployed) किया गया है। ईद के बंदोबस्त को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग शहर (Places) के 16 से 17 स्थानों पर ईद की नमाज (Namaz) के लिए जाते है। वहां पर कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। वहीं, शहर के हर प्रमुख चौराहों पर ईद को लेकर फिक्स पॉईंट लगाए गए है। यह जानकारी शहर के पुलिस कमिश्नर डॉ. निखिल गुप्ता (Police Commissioner Dr. Nikhil Gupta) ने दी। 

    ईद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार

    उन्होंने बताया कि शहर में आने जाने को मुख्य रास्ते पर चेक पोस्ट लगाया गया है। शहर में सोमवार की शाम से नाकाबंदी शुरु की गई है। उसी प्रकार शहर में शांति बिगाडऩे का प्रयास करनेवाले उपद्रवियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। सीपी डॉ. गुप्ता ने दावा किया कि ईद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बंदोबस्त के लिए तैयार है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि मंगलवार को मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व ईद अल फितर उत्साह और शांति से शहर में मनेगा। उन्होंने औरंगाबाद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग पिछले कई सालों से एक बेहतर नागरिक के रुप में आपस में भाई चारा रखने के साथ ही शहर में शांति बनाए रखने में अपना अपना योगदान देते आए है। ऐसे में रमजान ईद का त्यौहार मनाते समय किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करते हुए तथा किसी के बहकावे में ना आकर हम सबने अब तक शहर में शांति बनाए रखी है। शहर में एक अच्छा माहौल रखा है। इसी तरह का बेहतर माहौल मंगलवार को रमजान ईद के दिन रखकर खुशियों और उत्साह के साथ ईद मनाने की अपील शहर के सीपी डॉ. निखिल गुप्ता ने की। अब तक जनता की मदद से पुलिस शहर में शांति बनाए रखने में सफल हो रही है। इसी तरह की मदद आगे भी करते रहने की अपील भी सीपी डॉ. गुप्ता ने की।