स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में भ्रम की स्थिति, अनेक विदयार्थियों का बहिष्कार

    Loading

    मोहाडी. स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में भ्रम की स्थिति निर्माण होने की घटना मोहाडी के सुदामा विदयालय में हुई परीक्षा केंद्र पर घटीत होकर 14 विदयार्थियों ने परीक्षा ही नहीं दि. इस घटना की दखल लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्र पर भेंट देकर जांच की. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप् डी की परीक्षा रविवार 31 अक्टूबर को ली गयी है. मोहाडी के परीक्षा केंद्र पर रूम क्र. 12 में प्रश्न पत्रिका के दो संच फुटे होने का दिखायी देने से परीक्षार्थियों ने हो हल्ला किया. व सभी 14 विदयार्थी रूम के बाहर निकल गए. इस घटना की दखल लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्र को भेंट देकर जांच की. किंतु परिक्षार्थियों का समाधान नहीं हुआ. जिससे आखिर 14 विदयार्थी परीक्षा से वंचित रहे. अभी यह परीक्षा रद्द होती है क्या इस ओर सभी की नजरे लगी हुई है. 

    वीडीओ फुटेज देखे-जिलाधिकारी संदीप कदम 

    जिलाधिकारी संदीप कदम ने कहा कि हम प्रश्न पत्रिका सीलबंद पेटी से बाहर निकालते वक्त का वीडीओ फुटेज देखा है इस पर शासन क्या निर्णय लेता है उस पर निर्भर है.