वेतन दस्ते अधीक्षक भंडारा माध्यमिक के निलंबन हेतु समन्वय समिति का आयोजन

    Loading

    भंडारा . जिला विद्यालय शिक्षा कर्मचारी समन्वय समिति ने वेतन अधीक्षक के अनियमित प्रशासनिक मामलों की जांच कर उन्हें निलंबित करने की मांग के संबंध में एक दिवसीय आंदोलन किया एवं निवेदन दिया. 

    भंडारा जिला स्कूल शिक्षा कर्मचारी समन्वय समिति की ओर से जिले की 15 यूनियनें एक दिवसीय आंदोलन किया. शिकायत है कि  पहली तारीख को नियमित वेतन नहीं मिलता है. प्रधानाध्यापकों के साथ दुर्व्यवहार, शिक्षण स्टाफ, चिकित्सा भुगतान और अन्य लंबित भुगतान, आय, भुगतान लंबित, कोषागार से भुगतान को मंजूरी मिलने के बाद भी बैंक को चेकों की जानबूझकर देर से सुपुर्दगी, एवं अन्य मामलों में अनियमितताओं की

    शिकायतों की गहन जांच कर वेतन अधीक्षक का तत्काल स्थानांतरण कर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की गई है.अगर सरकार इस आंदोलन पर ध्यान नहीं देती है तो सोमवार 22/11/2021 को भंडारा जिला विद्यालय शिक्षा कर्मचारी समन्वय समिति ने आमरण अनशन करने की चेतावनी जारी की गई है. 

    पूर्व विधायक चरण भाऊ वाघमारे ने धरना स्थल का दौरा किया.  इस आंदोलन में महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद , शिक्षक भारती , राष्ट्रवादी शिक्षक संघ, विदर्भ ज्युनिअर कॉलेज टीचर्स असोसिएशन (विजुक्टा) संघटना, भाजपा शिक्षक सेल, काँग्रेस शिक्षक सेल, माध्य. व उच्च माध्य. शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ, जुनी पेन्शन हक्क संघटना, प्रहार आश्रमशाला संघटना, विना अनुदानीत शाळा कृति समिति, जि.प. माध्य. शिक्षक संघ, नगर परिषद माध्य. व उच्च माध्य. शिक्षक संघ, सीबीएसी शिक्षक व शिक्षकेत्तर संघटना, खा. शा. सेवानिवृत्ति संघटना, जनता शिक्षक महासंघ भंडारा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.