Leopard attacked again in Mumbai, 14 year old boy injured, eighth incident of attack in 1 month
File Photo

    Loading

    सिहोरा. चांदपुर के जंगल में तेंदुए का जोड़ा दिखाई देने पर चांदपुर तथा उसके आसपास के परिसर के नागरिकों में भय व्याप्त हो गया है,  जिससे किसान एवं खेतिहर मजदूर डरे हुए हैं. बुधवार, 29 दिसंबर को रात 9 बजे के करीब चांदपुर के कुछ युवक आष्टी से विवाह संपन्न कर वापस लौट रहे थे. 

    इस दौरान रेवामाई पहाड़ी से चांदपुर मार्ग पर मयाराम नेवारे के खेत के समीप तेंदुआ दिखाई दिया,  वहीं दूसरी ओर चांदपुर के कुछ युवक चार पहिया वाहन से आ रहे थे,  उन्हें भी सड़क पर तेंदुआ दिखाई देने की बात युक्कों द्वारा कही गई है.  8 से 10 युवक उसी स्थान पर वाहन से पहुंचने पर उसी स्थान पर तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया. 

    तेंदुए का वीडियो तैयार करते समय एक तेंदुआ, सुवालाल राऊत के घर की   ओर व दूसरा तेंदुआ लंगड़े हनुमान मंदिर की ओर जाते हुए दिखाई देने की जानकारी दी गई. इससे पूर्व गोबरवाही, सीतासावंगी, चिचोली, साखली, पवनारखारी, खंडाल गुढरी, सोदेपुर, मुरली, चांदपुर घानोड व सोंडया परिसर में बाघ व तेंदुआ कई बार दिखाई देने की जानकारी भी मिली है.  चांदपुर व गोबरवाही परिसर में घना जंगल होने के कारण परिसर के नागरिक भयभीत है.