File Photo
File Photo

Loading

भंडारा. इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की शनिवार दोपहर 3 बजे हुई प्रेस कान्फ्रेन्स के बाद लागू हुई आदर्श आचार संहिता का भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के सभी लोगों ने सम्मान जनक रूप से अनुसरण करना चाहिए ऐसी अपील लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी और भंडारा जिला कलेक्टर योगेश कुंभेजकर ने जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में की. कलेक्टर कुंभेजकर ने बताया की लोकसभा क्षेत्र में 23 जनवरी की अंतिम वोटर लिस्ट के अनुसार कुल 18 लाख 20 हजार 531 वोटर हैं जिनमें भंडारा जिले के 9 लाख 92 हजार 120 वोटर और गोंदिया जिले के 8 लाख 28 हजार 411 वोटर शामिल हैं.

भंडारा जिले में 4 लाख 97 हजार 416 पुरुष, 4 लाख 94 हजार 700 महिला और 4 तृतीयपंथी वोटर हैं. गोंदिया जिले में 4 लाख 9 हजार 249 पुरुष, 4 लाख 19 हजार 153 महिला और 9 तृतीयपंथी वोटर हैं. इस तरह लोकसभा क्षेत्र में दोनों जिले मिलाकर 9 लाख 6 हजार 665 पुरुष, 9 लाख 13 हजार 853 महिला और कुल 13 तृतीयपंथी वोटर हैं. हालांकि अभी भी वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य निरंतर जारी है और मतदान के पूर्व तक पूरक वोटर लिस्ट में कुछ वोटर बढ़ने की संभावना है.

विधानसभा निहाय कुल वोटर संख्या 

विधानसभा क्षेत्र   पुरुष महिला तृतीयपंथी कुल
तुमसर 152514 149428 1 301943
भंडारा (अजा) 182986 184227 3 367216
साकोली   161916 161045 0 322916
अर्जुनी मोरगांव 126956 126696 0 253652
तिरोड़ा 129896 133806 0 263702
गोंदिया 152397 158651 9 311057

कुल 1156 मतदान केंद्र 

जिले में 1155 मुख्य मतदान केंद्र हैं जिनमें एक केंद्र पर 1500 से अधिक मतदार होने की वजह से वहां सहायक मतदान केंद्र स्थापित किया जाएगा जिससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1156 हो जाती है. जिले में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी करने के लिए 19 नोडल अधिकारी और 7475 मतदान कर्मचारी कार्य करेंगे जिनके प्रशिक्षण अगले सप्ताह से शुरू होने वाले हैं. जिले में कुल 11 महिला मतदान केंद्र रहेंगे. इसके अलावा 7 मतदान केंद्र युवा संभालेंगे और 3 मतदान केंद्र दिव्यांग संभालेंगे. प्रचार के दौरान नजर रखने के लिए कुल 14 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 14 विडिओ सर्विलांस टीम, 8 विडिओ व्यूईंग टीम और 22 फ्लाइंग स्क्वाड टीम का गठन किया गया है.

95 लाख है खर्चे की सीमा 

एक उम्मीदवार को ज्यादा से ज्यादा 95 लाख रुपये खर्च करने की सीमा तय की गई है. खर्चे का लेख जोखा जिला परिषद चीफ अकाउंट फाइनैन्स ऑफिसर संतोष सोनी रखने वाले हैं. किसी भी नागरिक को कोई शिकायत हो तो वे सी विजिल एप का उपयोग कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा ऐसी जानकारी कलेक्टर कुंभेजकर ने दी.

घर बैठे दे सकेंगे वोट

राज्य में ऐसा पहली बार होगा की 85 वर्ष से अधिक की आयु के वोटरों को फॉर्म 12D भरकर अपना वोट घर बैठे देने का अधिकार होगा. ऐसे वोटरों को उनके क्षेत्र के बिएलओ अधिकारी घर जाकर वोटर की इच्छा के अनुसार वोटर फॉर्म भरवा लेंगे. दिव्यांग वोटरों को भी यह सुविधा दी गई है. हालांकि यह सुविधा पूर्णतः ऐच्छिक है. जिले में कुल 20 हजार 767 वोटर 85 वर्ष से अधिक की आयु के हैं वहीं 7148 वोटर दिव्यांग हैं. उसी तरह मतदान कर्मचारी के तौर पर पोलिंग पार्टी में काम करने वाले वोटर उनके दूसरे प्रशिक्षण में फॉर्म 12 भरकर अपना वोट दे सकते हैं. अब ऐसे वोटरों के घर पोस्टल बैलट नहीं भेजा जाएगा. साथ ही मेडिकल या पुलिस जैसी अतिआवश्यक सेवा देने वाले वोटरों के इलेक्शन के 3 दिन के भीतर अपना वोट देने की सुविधा दी गई है. ऐसे वोटरों को उनके नोडल अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा.

ऐसा है लोकसभा का चुनाव कार्यक्रम

  • अधिसूचना जारी – 20 मार्च 
  • नामांकन फॉर्म दाखिल – 27 मार्च
  • आवेदन की जांच – 28 मार्च
  • नामांकन फॉर्म वापस – 30 मार्च 
  • मतदान – 19 अप्रैल 
  • वोटों की गिनती – 4 जून
  • चुनाव प्रक्रिया पूरी – 6 जून