किसानों को बर्बाद करने की साजिश- नाना पटोले

    Loading

    • लाखांदूर में धान गोदाम का लोकार्पण व कार्यकर्ता सम्मेलन 

    लाखांदूर. इस वर्ष रबी में केंद्र सरकार से न्यूनतम समर्थन मुल्य योजना के तहत राज्य सरकार ने 4.5 लाख मेट्रिक टन ग्रीष्मकालीन धान खरिदी की मांग की है. किंतु केंद्र सरकार ने जानबुझकर ग्रीष्मकालीन धान खरिदी के तहत केवल 1.50 लाख मेट्रिक टन धान खरिदी के निर्देश दिए है. जिससे केंद्र सरकार ग्रीष्मकालीन धान उत्पादक किसानों को बर्बाद करने की साजिश करने का आरोप महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने किया है. 4 जुन को स्थानीय लाखांदूर के बाजार समिति में धान  गोदाम के लोकार्पण व कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत आयोजित कार्यक्रम में पटोले बोल रहे थे.

    100 प्रश. खरिदी के लिए करेंगे मजबूर 

    कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने बताया की इस वर्ष रबी के तहत बुआई हूए ग्रीष्मकालीन धान फसल का संतोषजनक उत्पादन किया गया है. किंतु केंद्र सरकार ने खरिदी केंद्रों को राज्य सरकार के मांग की तुलना में न्यूनतम लक्ष्य दिया है. जिससे किसानों के लाखों क़्विंटल धान निजी व्यापारियों को बेचने पर भारी आर्थिक नुकसान की संभावना है. जिससे किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. 

    इस स्थिति में राज्य सरकार के तहत केंद्र सरकार से 100 प्रश. ग्रीष्मकालीन धान खरिदी के लिए मांग कर मजबूर किया जायेगा. इसके बावजुद केंद्र सरकार ने खरिदी के लक्ष्य में वृद्धी नहीं करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

    कृषी व्यवसायियों को छत्रियों का वितरण 

    स्थानीय लाखांदूर तहसील कांग्रेस के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्राम कांग्रेस समिति के विभिन्न पदाधिकारी, नवनिर्वाचित जिप व पंस सदस्यों का कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के हाथों सम्मान किया गया. जबकी कृषी व्यवसाय के तहत सब्जिभाजी विक्रेता किसान एवं फुटपाथ के अन्य व्यव्सायियों को लगभग 200 छत्रियों का वितरण किया गया. 

    इस अवसर पर जिप अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, तहसील कॉंग्रेस अध्यक्ष वासुदेव तोंडरे, पुर्व जिप अध्यक्ष रमेश डोंगरे, पुर्व जिप सदस्य मनोहर राऊट, प्रदिप बुराडे, प्रणाली ठाकरे, संचालक डा. सुरेश ब्राम्हणकर, जिप सदस्य विशाखा माटे, पंस सदस्य छब्बू दिवठे, मंगेश राऊत, जितेंद्र पारधी, राजेश बगमारे, नपं गटनेता चुन्निलाल (बबलू) नागमोती, नगरसेवक प्रा. विनोद बली, निशा बगमारे, लता कुडेगावे, वैशाली बगमारे, शोभा सिलार, महिला कॉंग्रेस तहसील अध्यक्ष वर्षा मेंढे, सरपंच ज्योती तोंडरे, सुवर्णा बोरकर, रोगायो समिति तहसील अध्यक्ष लेकराम ठाकरे, तहसील युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रकाश देशमुख, सुभाष खिलवानी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. पी.एम. ठाकरे ने किया. आभार उत्तम भागडकर ने माना.