स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ही महिलाओं की प्रगति: गंगाधर जिभकाटे

    Loading

    • नवदिशा साधन केंद्र की बैठक संपन्न

    भंडारा. लोकसंचलित साधन केंद्र एक संस्था है जो स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की सेवा करती है. स्वयं सहायता समूह यह बचत समूह आंदोलन की आत्मा है, इसलिए महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से निश्चित रूप से प्रगति करेंगी, भंडारा जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे ने कहा. महिला आर्थिक विकास महामंडल, भंडारा द्वारा संचालित नवदिशा लोकसंचलित साधन केंद्र पवनी की आम सभा गांधी भवन पवनी में आयोजित की गयी. इस अवसर पर भंडारा जिला परिषद के अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे ने यह विचार व्यक्त किया. उन्होने बताया कि जिला परिषद, भंडारा के अंतर्गत आने वाली महिलाओं के लिए योजनाओं को पूरी तरह से लोकसंचलित साधन केंद्र के माध्यम से लागू किया जाएगा.

    प्रदीप कथोले, जिला समन्वय अधिकारी, एमएवीआईएम, प्रीति मेश्राम, अध्यक्ष, नवदिशा लोकसंचलित साधन केंद्र पवनी, आदित्य घोगरे, तालुका कृषि अधिकारी, प्रकाश पचारे, अध्यक्ष, जिला मछलीमारी संघ, आईसीआईसी बैंक के अतुल बलसरफ, एचडीएफसी बैंक के जयेश गाडेकर, संगीता श्रीरंग, सचिव, संसाधन केंद्र उपस्थित थे. प्रदीप कथोले, जिला समन्वय अधिकारी, एमएवीआईएम, और प्रकाश पचारे, अध्यक्ष, जिला मछुआरा संघ, ने महिलाओं का मार्गदर्शन किया.

    केंद्र प्रबंधक लीलाधर शिवाकर ने परिचय दिया. संचालन मंगला बावन ने किया. संध्या रामटेके ने आभार प्रदर्शन किया. बैठक में बड़ी संख्या में नवदिशा लोकसंचलित साधन केंद्र के कार्यकारिणी सदस्य और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों के स्टॉल लगाए गए. कार्यक्रम के आयोजन में नीलू जिभकाटे, मनीषा वाघमारे, रूपा मेश्राम, उषा नेवारे, पूर्णिमा गडपयाले, नीता पंचभाई, कल्पना मेश्राम ने सहयोग किया.