69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    • एटिव्ट मरीज हुए 393

    भंडारा. कोरोना की तीसरी लहर अपना असर दिखा रही है. इस साल में कोरोना मरीजों का सबसे बडा आंकडा शुक्रवार को दर्ज किया गया, जब एक ही दिन में 111 मरीजों की पहचान की गयी. वहीं राहत की बात यह है कि सफल उपचार के बाद 51 मरीजों का छुट्टी दी गयी. इस समय जिले में 393 मरीज एटिव्ह है.

    जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1336 की जांच की गयी. इसमें 111 कोरोना पॉजिटिव पाए गए.  भंडारा जिले में पहली लहर से लेकर अब तक कुल 04 लाख 96 हजार 993 की जांच हुई. इसमें से 60628 पॉजिटिव पाए गए. जबकि सफल उपचार से 59101 स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. जिले में रिकवरी रेट  97.48  प्रतिशत है.  

    शुक्रवार को जो मरीज पॉजिटिव पाए गए. इनमें सर्वाधिक मरीज भंडारा तहसील से 52 है. इसके अलावा मोहाडी तहसील के 8, तुमसर तहसील के  15, पवनी तहसील के 5, लाखनी तहसील के 12, साकोली तहसील के 9 एवं लाखांदुर तहसील के 10 का समावेश है. जिलाधिकारी संदीप कदम ने निर्देश दिया है कि सरकारी एवं निजी अस्पताल में आने वाले बुखार के मरीजों की अनिवार्य रूप से कोविड जांच की जाए. 

    जिले में 393 एक्टिव्ह मरीज

    जिले में जो पाजिटिव एक्टिव्ह पेशेंट है. उनमें सर्वाधिक मरीज भंडारा तहसील से 188 है. इसके अलावा मोहाडी तहसील के 19, तुमसर तहसील के  63, पवनी तहसील के 13, लाखनी तहसील के 57, साकोली तहसील के 25 एवं लाखांदुर तहसील के 28 ऐसे कुल 393 मरीजों का समावेश है.