File Photo
File Photo

    Loading

    गोबरवाही. बाघ ने 2 जर्सी गायों पर हमला कर मौत के घाट उतारा. घटना गुरूवार शाम 5 बजे के दौरान समीप के सीतासावंगी गांव में घटी. गाय मालिक किसान शेषराव तरटे का लगभग 50 हजार रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. 

    घटना की जानकारी मिलते ही नाकाडोंगरी वनपरिक्षेत्र अधिकारी मेश्राम एवं वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. एवं पंचनामा किया. इस घटना के कारण किसान एवं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. 

    प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को ही आष्टी गांव के पंचायत के सदस्य अनिल गोपाले दोपहर करीब तीन बजे बाईक से अपने मित्र के साथ तुमसर से अपने गांव लौट रहे थे. तभी चिचोली वन परिसर में अंतरराज्यीय राजमार्ग के किनारे झाड़ियों में एक विशाल जंगली भैंसा दिखाई दिया. उसका व्यवहार ऐसा था कि वह हमला करने ही वाला था. इस रास्ते से आने-जाने वालों को सावधान रहने की जरूरत है.

    घटनास्थल पर रोशन भोरगडे, दूर्गा परतेती, कूशन बुराडे, ए. बी. मेश्राम, क्षेत्र सहायक कवलेवाडा एल. बी. बोरकर, वन रक्षक चिखला बी. टि. नागरीकर, वन रक्षक दीनेश कापगते, वन मजदूर एच. एस. भेडारकर, शेषराव तरटे दीनेश मेरीया, रामचंद्र मोरे, धनराज ढेगे, दौलत झंडाड आदि उपस्थित थे.