tiger

    Loading

    गोबरवाही: नाकाडोंगरी वन परीक्षेत्र अंतर्गत बघेडा गांव के पास सोमवार 12 सितंबर को दोपहर 3 बजे के दौरान बाघ देखें जाने की खबर है. शाला से घर की ओर जाने वाले विद्यार्थियों को बोरकर के खेत के कुएं पर बैठे बाघ के दर्शन हुए. इस बात की खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई.स्थानीय निवासियों में इसके बाद दहशत फैल गई. वन परीक्षेत्र अधिकारी मनोज मोहिते को ग्रामवासियों ने मोबाइल के माध्यम से सूचना दी.

    वन विभाग के राउंड ऑफिसर गोलीवार घटनास्थल पर पहुंचे. तब यह बात प्रकाश में आई कि वहां बाघ ने एक बंदर का शिकार किया है. क्षेत्र में बाघ-तेंदुआ अलग-अलग गांव में दिखाई देने की बात आम हो गई है.इस क्षेत्र के अधिकांश गांव,करीब-करीब सभी गांव सतपुड़ा पर्वत श्रंखला और वनों से घिरे हुए है.

    हर गांव में वन्य प्राणियों की दहशत है, पर करे तो क्या करें? वन्य प्राणी सड़क पार करते समय बाइक सवारों से टकरा जाते है.इस वजह से वन्य प्राणी गंभीर रूप से घायल हो गए. कुछ नागरिक भी घायल हो गए. सोमवार की घटना के बाद वन विभाग के नाकाडोंगरी रेंजर मनोज मोहिते ने सभी गांव के नागरिकों से सतर्क रहने का और सावधानी बरतने का आव्हान किया है.