जंगली पंछियों के शिकार मामले में 14 आरोपियों को दो दिन का पीसीआर

    Loading

    लाखांदूर. रात के अंधरे में नॉयलान जाल की सहायता से जंगली पंछियों की शिकार करते 14 लोगों को रंगेहाथ पकडकर वनविभाग द्वारा अरेस्ट किया गया था. इस मामलें में आरोपियों को वनविभाग द्वारा पवनी के दिवानी व फौजदारी (क.स्तर) कोर्ट में पेश कर वन कस्टडी की मांग की गई थी. जिसके अनुसार कोर्ट ने पंछियों के शिकार मामलें के सभी 14 आरोपियों को 2 फरवरी तक दो दिन का पीसीआर सुनाया है.

    रोहनी खेत क्षेत्र में कर रहे थे शिकार 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को रात 9:30 बजे के दौरान तहसील के रोहनी खेत क्षेत्र में जंगली पंछियों के शिकार की गुप्त जानकारी वनविभाग को दी गई. जिसके अनुसार स्थानीय वनविभाग के अधिकारी कर्मियों ने जाल बिछाकर घटना के सभी 14 आरोपियों को पंछियों की शिकार करते रंगेहाथ पकडा.

    मामला दर्ज कर आरोपियों को किया अरेस्ट 

    जंगली पंछियों की शिकार करते रंगेहाथ पकडाए गए सभी 14 आरोपियों के खिलाफ वन कानून के तहत मामला दर्ज कर अरेस्ट किया गया था. इस आरोपियों में धर्मापुरी/पांढरगोटा निवासी आशिष मोरेश्वर शेंडे (22), खुशाल नत्थु शेंडे (40), राकेश आनंदराव शेंडे (24), ज्योतीराव सुखदेव मेश्राम (25), आशिष सुखदेव मेश्राम (23), किसन तुकाराम शेंडे (26), अरविंद सहादेव शेंडे (25), शरद देविदास शेंडे (32), दिपक शालिकराम मेश्राम (30), सेवक सिताराम शेंडे (46), अमर अशोक शेंडे (27), गणेश सहादेव शेंडे (32), प्रदुम्मन मोरेश्वर शेंडे (22) व अमोल शंकर मेश्राम (24) आदी का समावेश है.

    2 फरवरी तक वन कस्टडी 

    जंगली पंछियों के शिकार मामलें में अरेस्ट सभी 14 आरोपियों को 31 जनवरी को पवनी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान वनविभाग की मांग के अनुसार कोर्ट द्वारा मामलें के सभी 14 आरोपियों को 2 फरवरी तक दो दिन की वन कस्टडी सुनाई गई है. हालांकि इस मामलें की आगे की जांच भंडारा के उप वनसरंक्षक एस.बी. भलावी व सहा. वनसंरक्षक आर.पी. राठोड के मार्गदर्शन में वनपरीक्षेत्र अधिकारी रुपेश गावित कर रहे है.