Anil Deshmukh
File Photo: ANI

    Loading

    नई दिल्ली. दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को आर्थर रोड (Arthur Road Jail) जेल से आज अपनी हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि फिलहाल पूर्व गृह मंत्री देशमुख इसी जेल में कैद हैं। पता हो कि केंद्रीय एजेंसी ने उसके खिलाफ रंगदारी का एक मामला दर्ज किया था। अब जल्द ही उन्हें CBI कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।

    गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देशमुख ने एक विशेष पीएमएलए अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने CBI के आवेदन की अनुमति दी थी और मुंबई में आर्थर रोड जेल के अधीक्षक को CBI जांच अधिकारी को अपनी हिरासत सौंपने का निर्देश दिया था।

    यह भी बता दें कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जब ED की कस्टडी में थे और सेशन कोर्ट ने उनकी कस्टडी CBI को देने का आदेश दिया था। तब इसी आदेश को चैलेंज करते हुए देशमुख ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब बताया जा रहा है कि देशमुख के वकील आज दोपहर को ही जस्टिस प्रकाश नाइक के बेंच के सामने अपनी याचिका सुनवाई के लिए के जाने की भी पुरजोर कोशिश करेंगे।