File Photo
File Photo

    Loading

    खामगांव. शहर की शैक्षणिक संस्था तथा महाविद्यालय के चंदन के पेड़ चोरी होने की घटनाएं विगत कुछ दिनों से बढ़ गई हैं. स्थानीय नैशनल हाईस्कूल में लगाया हुआ चंदन का पेड़ अज्ञात चोर ने चोरी करने की घटना उजागर हुई. इसके पहले भी शहर के पंचशील होमियोपैथी महाविद्यालय के तीन चंदन के पेड़ चोरी हुए थे. उसे कुछ ही दिन हुए हैं. और एक बार फिर नैशनल हाईस्कूल का एक चंदन का पेड़ चोरी हुआ है.

    इस मामले में नैशनल हाईस्कूल तथा महा‌विद्यालय प्रशासन की ओर से शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत के आधार पर शहर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. जहां चंदन का पेड़ कटर मशीन से काटकर चोरी कर लेकर जाने का नजर आया. आगे की जांच पुलिस कर रही है.

    अब तक सात चंदन के पेड़ हुए चोरी

    पंचशील होमियोपैथिक महाविद्यालय से तीन, भारतीय स्टेट बैंक परिसर से दो, नैशनल हाईस्कूल तथा रायगड कालोनी से प्रत्येक एक इस तरह अब तक सात चंदन के पेड़ चोरी हुए हैं.