किसान खाता आधार संलग्न करें

बुलढाना. महात्मा फुले कर्ज मुक्ति योजना की घोषणा की जा चुकी है, उक्त योजना कालाभ 30 सितंबर 2019 तक 2 लाख रुपये बकाया फसल कर्जवाले किसानों को दिया जाएंगा, इसलिए कर्ज मुक्ति योजना का लाभ मिलने हेतु

Loading

बुलढाना. महात्मा फुले कर्ज मुक्ति योजना की घोषणा की जा चुकी है, उक्त योजना कालाभ 30 सितंबर 2019 तक 2 लाख रुपये बकाया फसल कर्जवाले किसानों को दिया जाएंगा, इसलिए कर्ज मुक्ति योजना का लाभ मिलने हेतु किसान बंधु फसल कर्ज ली हुई संबंधित बैंक में जाकर खाते से आधार क्रमांक संलग्न करें. जिन किसानों ने खाते से आधार क्रमांक को जोड़े, यह आह्वान जिलाधिकारी सुमन चंद्रा ने किया. जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में बैंक प्रतिनिधियों की एक बैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त आह्वान किया.

इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक के व्यवस्थापक मेहेर, जिला उपनिबंधक महेन्द्र चव्हाण आदि सहित विविध बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति थी. आधार क्रमांक संलग्न न किए हुए किसानों की सूचि बैंक निहाय प्रसद्धि की गई है, उक्त सूची देखकर किसान अपने नाम की जानकारी संबंधित बैंक से ले, सूचि में नाम होने पर तत्काल संबंधीत बैंक से संपर्क कर आधार क्रमांक दें, यह आह्वान जिलाधिकारी ने किया.