दूरदर्शी नेता थे वाजपेयी, बुलढाना कृषि मंडी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ

बुलढाना (का). स्थानीय कृषि उपज मंडी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी को श्रध्दांजलि दी गई. इस समय सभापति जालिंदर बुधवत समेत संचालकों ने वाजपेयी की प्रतिमा का पूजन किया.

Loading

बुलढाना (का). स्थानीय कृषि उपज मंडी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी को श्रध्दांजलि दी गई. इस समय सभापति जालिंदर बुधवत समेत संचालकों ने वाजपेयी की प्रतिमा का पूजन किया. बुधवत ने कहा कि, वाजपेयी एक दूरदर्शी नेता के तौर पर विख्यात थे. राजनीति में अपने विरोधियों को भी अपनी वाणी से जीत लिया करते थे.

श्रध्दांजलि सभा में उपसभपति पंजाब पाटिल, संचालक गजानन मुठ्ठे, प्रभाकर कालवाघे, शेषराव अं•भरे, श्रीकांत पवार, राहुल सावले, संजय गाढे, गजानन उबरहंडे, सुनील गवते, सुरेश देठे, गौतम बेगाणी, •भगवान शेलके, अनिल पवार, उत्तम कन्नर, मनीषा अग्रवाल, बबन खरे, माणिक सावले, •भगवान एकडे, किसान सेना के उपजिलाप्रमुख लखन गाडेकर, राजु मुले, समिति के व्यापारी संजय दर्डा, धनंजय व्यवहारे, गिरीश आडेकर, सहायक सचिव डी. एन. दांदडे, बबन निकम, सुनील कालवाघे, जितेंद्र गवई, पुरुषोत्तम गारवे, शशांक जेऊघाले, गोविंद दलवी, योगेश •भवर, गजानन व्यवहारे, अनिल देवकर आदि उपस्थित थे.