
खामगांव. तहसील के अकोली गांव में घर के साथ साथ इंदुबाई दादाराव पातोडे (२५) की झुलसने से मौत हो गई. घटना के बाद उसका पति फरार हो गया. मृतक महिला की दिव्या नामक सात साल की बेटी ने पुलिस को दी जानकारी
खामगांव. तहसील के अकोली गांव में घर के साथ साथ इंदुबाई दादाराव पातोडे (२५) की झुलसने से मौत हो गई. घटना के बाद उसका पति फरार हो गया. मृतक महिला की दिव्या नामक सात साल की बेटी ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को मां- बाप का झगड़ा होने के कारण वह अपने तीन साल के भाई के साथ गांव में ही दादा के यहां सोने के लिये आ गयी थी. उसके पिता हमेशा उसकी मां को पीटते थे.