
नांदुरा. खामगांव तहसील के भंडारी निवासी अनंत दामोदर चोपडे (४०) यह पत्नी शारदा (3२) व लड़का कृष्णा (६) बुधवार को बाईक नंबर एमएच २८ एक्यु ६२3० व्दारा नांदुरा से पलसी सुपो की ओर जा रहे थे. दरमियान
नांदुरा. खामगांव तहसील के भंडारी निवासी अनंत दामोदर चोपडे (४०) यह पत्नी शारदा (3२) व लड़का कृष्णा (६) बुधवार को बाईक नंबर एमएच २८ एक्यु ६२3० व्दारा नांदुरा से पलसी सुपो की ओर जा रहे थे. दरमियान मानेगांव फाटे समीप अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मारी. जिस में शारदा चोपडे की जगह पर मौत हो गई. घायल अनंत चोपडे पर नांदुरा के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रथमोपचार कर खामगांव के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हुई. इस दुर्घटना में ६ साल का कृष्णा यह लड़का बालबाल बचा. उसे कहीं पर भी खरोच नहीं आयी. घटना की जानकारी मिलते ही ओमसाई फाउंडेशन के विलास निंबोलकर, किरण इंगले, अजय भातूरकर जख्मियों को रुग्णवाहिका व्दारा पहुंचाने का काम किया.