महान योध्दा थे महाराणा प्रतापसिंह

खामगांव. महाराणा प्रतापसिंह महान योध्दा थे. उन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया. साथ ही सभी समाज के लिए लड़े. इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज का भी हिंदुत्व रक्षा के लिए बड़ा

Loading

खामगांव. महाराणा प्रतापसिंह महान योध्दा थे. उन्होंने देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया. साथ ही सभी समाज के लिए लड़े. इसी तरह छत्रपति शिवाजी महाराज का भी हिंदुत्व रक्षा के लिए बड़ा योगदान है. उन्ही के कारण आज हिंदुत्व बरकरार है. ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्रसिंह कटार ने किया.

वे ६ जून को महाराणा प्रतापसिंह की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी. स्थानीय टॉवर चौक में महाराणा प्रतापसिंह के पुतले समीप आयोजित कार्यक्रम में योगेंद्रसिंह कटार बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र कुश्तीगिर परिषद के उपाध्यक्ष गोकुलसिंह सानंदा ने की. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष डा.भगतसिंग राजपूत, पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा, राणा व्यायाम मंदिर के अध्यक्ष रविंद्रसिंह सानंदा, अ.भा. क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष दर्शनसिंह ठाकुâर, पूर्व नगराध्यक्ष कमलसिंह गौतम, रामसिंह राजपूत, प्रमोदसिंह राजपूत पाटिल, पूर्व नगराध्यक्षा अलकादेवी सानंदा, अशोकसिंह सानंदा, पार्षद अमयकुमार सानंदा की प्रमुख उपस्थिति थी. योगेंद्रसिंह ने कहा कि गोकुलसिंह सानंदा ने सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

निकाली गई मोटर साइकिल रैली
सर्वप्रथम पूर्व विधायक दिलीपकुमार सानंदा समेत उपस्थित सभी मान्यवरों ने महाराणा प्रतापसिंह के पुतले का पूजन कर माल्यार्पण किया. इसके बाद गोकुल सिंह सानंदा के हाथों ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम का संचालन महाराणा प्रताप जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष विश्वपालसिंह जाधव व आभार प्रदर्शन डा.आर. के. राजपूत ने किया. इस कार्यक्रम के बाद शहर से मोटार साइकिली रैली निकाली गयी. जिसमें हजारों युवक शामिल हुए थे.

जीवनगाथा युवकों के लिए प्रेरणीय- फुंडकर
महाराणा प्रताप जैसे महान योध्दा ने देश के लिए अपना जीवन अर्पण किया है. ऐसे महापुरुषों की जीवन गाथा युवकों के लिए प्रेरणीय है. ऐसे विचार विधायक आकाश फुंâडकर ने व्यक्त किए. स्थानीय राजपूत समाज की ओर से राजपूत समाज भवन में महाराणा प्रताप जयंती मनायी गयी. इस वक्त विधायक फुंडकर ने उक्त विचार व्यक्त किए. साथ ही राजपूत भवन के लिए १3 लाख का निधि उपलब्ध करवाने संदर्भ में उनका समाज की ओर से स्वागत किया गया. कार्यक्रम के बाद राजपूत समाज बंधु व भाजपा की ओर से विधायक आकाश फुंडकर ने टावर चौक स्थित महाराणा प्रताप के पुतले को माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस वक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष कमलसिंह गौतम समेत दर्शनसिंह ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक हेमराजसिह राजपूत, जयसिंग पवार, संजय शिनगारे, राम मिश्रा, सुभाष गौतम, सारंगसिंह चव्हाण, वसंत गाडेकर गुरुजी, जितेंद्र सिह ठाकुर, जोगेंद्र ठाकूर, संजय शिनगारे, बाबा ठाकूर, आशिष ठाकुर, पवन गरड, अजय ठाकुर, गोपाल ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, पवन ठाकुर, अंकुर ठाकुर, विक्की हटटेल, रमेश सिरसाट, यश आमले, किशोर लोखंडे, हितेश पदमगिरवार, नितेश ठाकुर, सत्येंद्रिसह ठाकुर, महेंद्र सिंह पवार, संजय सिंह ठाकुर, मोहित ठाकुर, विक्की भदोदिया, लखन बयस, रंजीत ठाकुर, शुभम ठाकुर, लखन ठाकुर आदि उपस्थित थे.