corona crisis

    Loading

    • एक्टिव बाधित 843 

    चंद्रपुर. विगत 24 घंटे में जिले में 189 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई. तो 46 बाधित नए से पाए गए. मंगलवार को जिले में 3 बाधित की मृत्यु हो गई. 

    स्वास्थ विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर बाधित मरिजों में चंद्रपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 10, बल्लारपुर 1, भद्रावती 2, ब्रम्हपुरी 6, नागभीड 9, मूल 1, सावली 2, राजुरा 4, चिमूर 4, वरोरा में 7 मरिज पाए गए. चंद्रपुर, सिंदेवाही, पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, कोरपना, जिवती व अन्य स्थान पर बाधित मरिज की संख्या जीरो है. मंगलवार को मृतकों में चंद्रपुर के 1 पुरूष तो ब्रम्हपुरी शहर के 1 महिला व 1 पुरुष का समावेश है. 

    जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 98 हजार 512 पर पहुची है. शुरूवात से 96 हजार 109 अबतक स्वस्थ हुवे है. फिलहाल 843 बाधितों पर उपचार चल रहा है. अबतक 8 लाख 53 हजार 786 नमुनों की जांच की गई. जिनमें से 7 लाख 53 हजार 757 नमुने निगेटीव्ह पाए गए. जिले में अबतक 1560 बाधितों की मृत्यु हुवी है. 

    प्रशासन का आवाहन

    नागरिकों ने कोरेाना पुरी तरह से जाने से संभ्रम ना रहते हुवे मास्क का उपयोग, बारबार हाथ धोना, सुरक्षीत दूरीयां बनाए रखना आदि त्रिसुत्रों का उपयोग कर स्वयं की देखभाल करने व पास के केंद्र पर जाकर कोरेाना का टिकाकरण करने की आह्वान जिलाधिश अजय गुल्हाने ने किया है.