Sand Tractor
File Photo

Loading

मूल (सं). तहसील के भेजगांव के उमा नदी के घाट से रेत तस्करी कर रहे दो ट्रैक्टर को मूल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया. इस मामले में 2 पर पुलिस प्रशासन की ओर से मामला दर्ज किया गया.

पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर छापा मारने पर पाया गया कि भेजगांव नदी से अवैध रूप से चोरी कर के ट्रैक्टर में रेत भरकर जा रहे थे. पुलिस को देखते ही रेत खाली कर वे भाग रहे थे. ऐसे में पुलिस ने दोनेां को हिरासत में ले लिया. इस मामले में भेजगांव निवासी अनिल भोयर (26) ओर बेंबाल निवासी किरण चटारे (32) के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.

इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस निरीक्षक सुमित परतेकी के मार्गदर्शन में इस मामले की जांच की जा रही है. इस दिनों रेत घाटों की नीलामी ने होने से अवैध रूप से रेत तस्करी करने के मामले बढ़ गए हैं. घरकुल जैसे कार्यो के लिए हाल में बैल गाड़ी से रेत लाई जा रही है. मकान के निर्माण कार्य के लिए हाल में रेत की किल्लत बनी है. ज्यादा दाम देकर बैलगाड़ी से रेत लायी जा रही है.