corona

चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटे में 54 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई. बुधवार को 27 बाधित मिलने से जिले में बाधितों का आंकडा 21,978 तक पहुच गया है. 24 घंटे में एक भी बाधित की मृत्यु नही हुई. जिले में अबतक कुल 20,978 बाधित स्वस्थ हुए है तो 644 बाधितों पर अस्पताल में उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 356 बाधितों की मृत्यु हुई है.