प्रलंबित मांगों के लिए सीईओ के पास पहुंचे ग्रामसेवक

    Loading

    चंद्रपुर. ग्रामसेवक संवर्ग के विविध मांगे प्रलंबित है. उन मांगों का तत्काल निवारण करने की मांग महाराष्ट्र ग्रामसेवक यूनियन जिला शाखा चंद्रपुर की ओर से जिप सीईओ डा. मिताली सेठी,उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कलोडे से की है.

    ग्रामसेवक संवर्ग की केंद्र और राज्य सरकार के विविध योजना, अभियान, प्रस्ताव, विकास योजना कार्यान्वयन के साथ ग्राम पंचायत के दैनिक काम करने में ग्रामसेवक व्यस्त रहते है. राज्य सरकार की ओर से संवर्ग के हतों के लिए विविध निर्णय जारी किए जाते है. किंतु इस ओर जिला परिषद अनदेखी करता है. उसी प्रकार ग्रामसेवकों का वेतन नियमित 1 तारीख को करें, सेवा वरीयता के आधार पर 

     विस्तार अधिकारी (पंचायत) व विस्तार अधिकारी(कृषि) की पदोन्नती दे, विस्तार अधिकारी की सेवा पुस्तक अपडेट करें, 10, 20, 30 की वरिष्ठ वेतनश्रेणी मंजूर कर संबंधितों को आनलाईन वेतन की बकाया राशि अदा करें, स्थायी कर्मचारियों के प्राप्त प्रस्ताव मंजूर करने की मांग का समावेश है.

    जिप सीईओ डा. सेठी ने समस्या हल करने करने का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश खरवडे, कार्याध्यक्ष विजय यारेवार, महासचिव पुंडलिक ठाकरे, उपाध्यक्ष विनोद झिले, महिला उपाध्यक्ष सुशीला उइके, कोषाध्यक्ष किशोर आगोले, विठ्ठल नखाते के साथ अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.