6 नगरपंचायत चुनाव में 287 उम्मीद्वारों का भविष्य मशीन में बंद,  औसतन 75 प्रश मतदान

    Loading

    • कोरपना तहसील छोडकर अन्यत्र मतदान शांतपूर्ण हुवा

    चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले के पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, कोरपना, सिंदेवाही-लोनवाही, जिवती व सावली ऐेसे 6 नगरपंचायत चूनाव के लिए मंगलवार को औसतन 70 से 75 प्रतिशत मतदान होने की प्राथमिक संभावना है. कडाके के ठंड में वृंध्दों के साथ मतदाताओं ने मतदान का कर्तव्य निभाया. कोरपना नगर पंचायत मं कांग्रेस के जिला महसचिव पिता विजय बावने व उम्मीद्वार पुत्र नितिन बावने ने भाजपा पदाधिकारी के चौपहीया वाहन पर पथराव करने से विजय बावने व नितिन बावने की गिरफ्तार व रिहाई की गई. यह घटना छोडकर सभी स्थानों पर मतदान शांततापूर्ण रहा. 

    नगर पंचायत के कुल 102 जगह में से 20 नागरिकों का मागास प्रवर्ग जगह छोडकर अन्य आरक्षित प्रभाग के 82 जगह के लिए मंगलवार को मतदान लिया गया. मतदान के साथ 287 उम्मीद्वारों का भविष्य मशिन में बंद हुआ है. जिले में पिछले 3 से 4 दिनों से ठंड की लहर है. जिसके कारण सुबह के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा. सुबह 11 बजे से धीरे_धीरे मतदान के लिए मतदाता से घर से बाहर निकलने लगे. दोपहर के समय मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतारे लगनी शुरू हो गयी. 

    सावली नगर पंचायत में 14 केंद्र पर मतदान लिया गया. पोंभूर्णा-13, गोंडपिपरी-14, कोरपना-14, जिवती 13, सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायत में 22 ऐसे कुल 90 मतदान केंद्र पर मतदान लिया गया. 6 नगरपंचायत में मतदाताओं की संख्या 42,809 थी.   

    कोरपना नगर पंचायत में 87.81 प्रश मतदान  

    कोरपना नगरपंचायत में मतदान शांती पूर्ण वातावरण में हुवा. यहां कुल 87.81 प्रश मतदान हुवा. 14 प्रभाग के लिए 3 हजार 412 मतदार थे. जिनमें से पुरुष 1551 तो 1445 महिला ऐसे कुल 2,996 मतदाताओं ने मतदान किया. चुनाव के पृष्ठभूमिपर कोरपना शहर के प्रत्येक चौक_चौक में तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था.

    इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलकर्णी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशिलकुमार नायक के मार्गदर्शन में थानेदार सदाशिव ढाकणे के नेतृत्व में पुख्ता बंदोबस्त रखा गया था. तो चुनाव प्रक्रिया में उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे, तहसीलदार महेंद्र वाकलेकर, मुख्याधिकारी विशाखा शेलकी प्रमुखता से नजर रखे हुए थे. 

    सिंदेवाही–लोनवाही में 76 प्रश मतदान 

    सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायत चुनाव में 14 प्रभाग के लिए मंगलवार को शांतीपूर्ण तरिके से मतदान हुवा. इसमें कुल 25 मतदान केंद्र पर 76 प्रश मतदान हुवा. 66 उम्मीद्वारों के भविष्य मशीन में बंद हुए है. नगर पंचायत सिंदेवाही – लोनावाही कुल 17 प्रभाग में विभाजित हुई है. ओबीसी आरक्षण रद्द होने के कारण तीन प्रभाग को चुनाव स्थगित किया गया.

    इससे 14 प्रभाग में मंगलवार को प्रत्यक्ष चुनाव लिया गया. मंगलवार को शहर के 10  शासकीय, अर्धशासकीय इमारत में कुल 25 मतदान केंद्र पर मतदान लिया गया. सभी केंद्र पर शांती से मतदान हुवा. केंद्र पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रकार घटीत नही हुवा. शहर में पुलिस बंदोबस्त लगाया था. शाम के साडे पाच बजे तक 76 प्रश मतदान हुआ. 

    पोंभुर्णा में 80 प्रश मतदान 

    पोंभुर्णा नगरपंचायत चुनाव में मंगलवार को शांती से मतदान हुवा. कुल 13 प्रभाग के लिए हुवे चुनाव में 3009 मतदाताओं ने अपना कर्तव्य निभाया. पोंभूर्णा में औसतन 80.19 प्रश मतदान हुवा. 13 प्रभाग के 61 उम्मीद्वार का भविष्य मशिन में बंद हुवा. 

    मतदान प्रक्रिया 13 केंद्र पर ली गई. कानून व सुव्यवस्था रखने पुलिस के 7 अधिकारी  100 पुलिस कर्मचारी ने मोर्चा संभाला था. 

    साप्ताहिक बाजार बंद

    पोंभुर्णा में चुनाव के चलते साप्ताहिक बाजार मंगलवार को बंद रखा गया था. शराब की दुकाने बंद रखी गयी थी. सडकों पर भीड कम थी. 

    सावली में 78 प्रश मतदान 

    सावली  नगरपंचायत में मंगलवार को चुनाव हुवा. 17 प्रभाग में से 14 प्रभाग के लिए 45 उम्मीद्वार मैदान में थे. इसके लिए 78 प्रश मतदान हुवा. सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हुवा. ठंडी के चलते शुरूवात में मतदान कम हुवा. डेढ बजे तक  44 प्रश मतदान हुवा. दोपहर 2 बजे से मतदान की गति बढी. अंतिम मतदान 78 प्रश हुवा. 14 प्रभाग में 45 उम्मीद्वार मैदान में थे. मतदान शांतीपूर्ण हुवा. 

    जिवती  में 66.71 प्रश 

    जिवती नगर पंचायत में 17 मतदान केंद्र पर शांतता से मतदान हुवा. यहां दोपहर मतदान का प्रश 66.71 है. यहां 2,110 मतदाताओं में महिला 1028 तो पुरुष  1082 मतदाताओं ने मतदान का कर्तव्य निभाया. 

    गोंडपिंपरी में 63.14 प्रश 

    गोंडपिंपरी नगर पंचायत में 17 मतदान केंद्र पर शांतता से मतदान हुवा. यहां दोपहर 3.30 बजे तक 63.14 प्रश मतदान का प्रश रहा. यहां 3361 मतदाताओं में से महिला 1752, पुरुष 1609 मतदाताओं ने मतदान का कर्तव्य निभाया. 

    नागभिड उपचुनाव में प्रश घटा 

    नागभीड नगर परिषद के उपचुनाव के लिए 1108 मतदाताओं में महिला 529 व  पुरुष 579 ऐसे कुल 1108 मतदाताओं ने दोपहर 3.30 बजे तक मतदान किया. यह प्रश 39.49 ऐसी दर्ज की गई. 

    सुबह 7.30 बजे मतदान को शुरूवात हुई. मतदान का समय शाम 5.30 बजे तक था दोपहर 3.30 बजे तक औसतन 62.82 प्रश मतदान हुवा था. 6 नगरपंचायत के 82 व नागभीड नगरपालिका के 1 ऐसे कुल 83 प्रभाग के लिए चुनाव लिया गया. इसके लिए 94 मतदान केंद्र सुसज्जीत रखे जाने की जानकारी जिला सहआयुक्त नगर परिषद प्रशासन ने दी. 

    19 जनवरी को होगी मतगनना 

    ओबीसी आरक्षण रद्द होने से 3 प्रभाग का चुनाव स्थगित किया गया था. परंतु 3 प्रभाग में 18 जनवरी को चुनाव होगा. दोनो चुनाव की मतगनना 19 जनवरी को लिए जाने से उम्मीद्वार को विजय के लिए प्रतिक्षा करनी होगी.