ओबीसी के जातनिहाय जनगणना के लिए आंदोलन

    Loading

    चंद्रपुर. ओबीसी समाज की 2021 में होनेवाली जातिनिहाय जनगणना केंद्र सरकार द्वारा किए जाने की मांग को लेकर न्यु दिल्ली में मंगलवार 14 दिसम्बर को आंदोलन किया गया. 

    आंदोलन में प्रमुखता से सांसद गाला जयदेव, गोरणटला माधव, केसीनेनी नाणी, किंजरप्पा राम मोहन, कनाकमेडला रविंदर, पिल्लू सुभाषचंद्र बोश, मोपिदेवी वेंकता रमना, मारीनेरी, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष डा. बबनराव तायवाडे, महासचिव सचिन राजूरकर, ऑल इंडिया बीसी वेलफेअर असोसिएशन तेलंगाना के अध्यक्ष जाजूला श्रीनिवास, ऑल इंडिया बीसी वेलफेअर असोसिएशन आंध्रप्रदेश के अध्यक्ष शंकर अण्णा, शरद वानखेडे, संजय पन्नासे, विक्रम गौड, क्रांती अण्णा उपस्थित थे. 

    आंदोलन में केन्द्र सरकार ने 2021 में राष्ट्रीय जनगणना में जातनिहाय जनगनना करने, केंद्र सरकार ने स्थानिय स्वराज संस्था के राजनितिक आरक्षण 247 (टी) व 243 (डी ) सेक्शन 6 में दुरूस्ती कर ओबीसीं को 27 प्रश राजनितिक आरक्षण दिए जाने, केंद्र में ओबीसी मंत्रालय स्थापित किए जाने, क्रिमिलेअर की मर्यादा 20 लाख किए जाने, सरकारी कर्मचारीयों के पदोन्नती में आरक्षण दिए जाने की मांगो को लेकर आंदोलन किया गया. 

    इस समय राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ऑल इंडिया बीसी वेलफेअर असोसिएशन तेलंगणा व आंध्रप्रदेश व देश के ओबीसी समाज जंतर मंतर पर उपस्थित थे.