Lok Sabha Elections

Loading

चंद्रपुर. लोकसभा चुनाव के लिए चंद्रपुर-वणी-आर्णी संसदीय क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख तक कुल 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. दाखिल किए गए नामांकनों की जांच के बाद इनमें से 21 प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द हुए. अतः अब इस क्षेत्र में कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बरकरार हैं. इस क्षेत्र में नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है. उसके बाद ही इस क्षेत्र में बरकरार प्रत्याशियों की अंतिम संख्या स्पष्ट होगी.

क्षेत्र में फ़िलहाल जो उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं, उनमें कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर, भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार, बहुजन समाज पार्टी के राजेंद्र रामटेके, जनसेवा गोंडवाना पार्टी के अवचित सयाम, जय विदर्भ पार्टी के अशोक राठौड़, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नामदेव शेडमाके, बहुजन रिपब्लिक सोशलिस्ट पार्टी की पूर्णिमा घोनमोड़े, वंचित बहुजन आघाडी के राजेश बेले, अखिल भारतीय मानवता पार्टी की वनिता राऊत, सम्मान राजकीय पार्टी के विकास लसंते, भीम सेना के विद्यासागर कासरलावार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के सेवकदास बरके, निर्दलीय दिवाकर उराडे, मिलिंद दहिवले तथा संजय गावंडे का समावेश है.