Old Pension Scheme Vijay Vaddetiwar

    Loading

    • राजुरा में शिक्षक विधायक अडबाले का सत्कार

    चंद्रपुर. विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि इस समय लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात कर सभी को समान अधिकार देनेवाले पवित्र संविधान को नष्ट करने का काम समाज की विघातक प्रवृत्ति के द्वारा हो रहा है. ऐसे विचाराधारा का मुकाबला करने के लिए देश को जगाने के लिए राहुल गांधी ने हजारों मील पैदल यात्रा की.

    देश में अराजकता का समूल नाश कर राज्य एवं केन्द्र में सत्ता परिवर्तन करें एवं सत्ता परिवर्तन होने पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए हम प्रतिबध्द है. वडेट्टीवार राजुरा में विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ एवं राजुरा विधानसभा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवनिर्वाचित शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले के सत्कार समारोह में बोल रहे थे.

    समारोह की अध्यक्षता सांसद बालू धानोरकर ने की. स्वागताध्यक्ष राजुरा के विधायक सुभाष धोटे, विधानपरिषद विधायक अभिजीत वंजारी, सत्कारमूर्ति शिक्षक विधायक सुधाकर अडबाले, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष डा. बबनराव तायवाडे, पूर्व नगराध्यक्ष अरूण धोटे, कृउबास कोरपना के श्रीधरराव गोडे, वि.मा. शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ठाकरे, उपाध्यक्ष श्रीहरी शेंडे, दादाजी लांडे, स्वामी येरोलवार, जि.म.स. बैंक संचालक विजय बावने, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शांतनू धोटे, गडचांदूर नगराध्यक्ष सविता टेकाम, गोंडपिपरी नगराध्यक्ष सविता कुलमेथे, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष तुकाराम झाडे आदि उपस्थित थे.

    सांसद बालू धानोरकर ने कहा कि अडबाले की जीत भाजपा के लिए झटका है. कौरव, शकुनि के दावपेंच खेलकर जनता से छल कपट करनेवाले सत्ताधारियों को सत्ता से बाहर करें. इस समय विधायक सुधाकर अडबाले का सामूहिक सत्कार किया गया. इस समय बबन तायवाडे, विधायक सुभाष धोटे, विधायक अभिजीत वंजारी ने विचार रखे.

    अपने विचार रखते हुए विधायक सुधाकर अडबाले ने कहा कि उनकी यह जीत विधायक विजय वडेट्टीवार, पूर्व मंत्री सुनील केदार द्वारा लिया गया रिस्क और दिखाया गया विश्वास, सांसद धानोरकर, विधायक सुभाष धोटे, डा. तायवाडे का सहयोग एवं चुनाव में एकजुट हुई शिवशक्ति, भिमशक्ति एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत है. संचालन आनंद चलाख ने किया. प्रस्तावना राजेश डाहुले ने किया.