सिकलसेल पीडितों को सुविधा उपलब्ध कराएं, सिकलसेल व थैलेसेमिया सोसायटी की मांग

    Loading

    चंद्रपुर. जिले में सिकलसेल पीडित रोगियों की संख्या अधिक है. उन्हे मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग सिकलसेल व थैलेसिमिया सोसायटी केसचिव रुपल उराडे ने पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार, पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार आदि को सौंपे निवेदन में की है.

    सिकलसेल बीमारी की वजह से एचआईपी और कंधे कमजोर होता है. इसकी पहली जांच एमआरआई से करनी पडती है. किंतु यह सुविधा सरकारी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. निजी अस्पताल में इसकी जांच के लिए 6000 रुपए लगते है. गरीब रोगियों को यह आर्थिक बोझ सहना पडता है. इसलिए सरकारी असपताल में एमआईआर जांच शुरु करें. अस्पताल में रोगियों की जांच में विलंब होता है.

    इसलिए सिकलसेल रोगियों के लिए आरक्षित कक्ष हो और वहां पर पर्याप्त मेनपवार. सिकलसेल वार्ड बनने पर उनकी बेहतर देखभाल और उपचार हो सकता है. सिकलसेल रोग के संबंध में संस्था जनजागृति, रक्तजांच की अपील, सरकार के माध्यम से विविध समस्या निवारण की मांग कर रही है.