कीटनाशक की खरीदी सावधानी पूर्वक करें, ग्राहक पंचायत का किसानों को आह्वान

    Loading

    चंद्रपुर. भद्रावती तहसील में किसान बुआई करने के लिए बीज एवं खाद इस तरह कीटनाशक का सावधानीपूर्वक उपयोग करें. साथ ही प्रसिद्ध एवं जानीमानी कंपनियों के ही बीज खरीदी करें. जिससे बोगस बीजों का संकट नहीं आएगा. इसी तरह बीजों, खाद की थैली, बैग फटा हुआ न हो, सील प्रमाणित की गई हो इसकी भी जांच करने के बाद ही खरीदी करें. यह आह्वान ग्राहक पंचायत ने किसानों से किया है.

    इसी तरह कीटनाशक के डब्बे, कैन अच्छी स्थिति होने की पूरी जांच करने के बाद ही उसे खरीदे. पक्के बिल, उपयोग किए गए बीजों के नमूने संभालकर रखें. खाली हुई थैली, बोरे, फसल हाथ में आने तक न फेंके. क्योंकि उस पर सम्पूर्ण विवरण लिखा हुआ होता है. बीजों में या खाद में कोई भी दोष आने पर इसी प्रकार कोई भी शिकायत हो तो ये वस्तुएं काम आती हैं.

    कीटनाशक पर लिखी हुई सूचना अनुसार ही सावधानी पूर्वक उपयोग करें. जिससे किसी भी तरह का कोई धोखा नहीं होगा. आवश्यकता पड़ने पर कृषि अधिकारी एवं विशेषज्ञ का मार्गदशन लें. उचित शिकायत होने पर मार्गदर्शन के लिए ग्राहक पंचायत से संपर्क करें.