Maharashtra Corona Updates : Corona in Mumbai, 28 percent more in the first six days of September than in the previous month
File Photo : PTI

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले में कोरेाना की तीसरी लहर जोर पकडती नजर आ रही है. कोरोना बाधितों की संख्या में लगातार वृध्दी हो रही है. जिले में एक्टीव मरिजों की संख्या 2 हजार के पार हो चुकी है. तो पिछले 24 घंटे में जिले में 207 बाधितों ने कोरेानापर मात की. बुधवार को 620 नए कोरेाना बाधित पाए गए. इसलिए ग्रामिण क्षेत्र में कोरेाना बाधितों की संख्या लगातार बढ रही है. चंद्रपुर महानगर की स्थिति धोखादायक स्टेपर आ पहुची है. जिले में बुधवार को मृतकों का आंकडा जीरो पर रहा. 

    कोरोना की तीसरी लहर नही आयेगी ऐसी संभावना तज्ञो से जताई जा रही थी. परंतु फिलहाल की स्थिति को देखते हुवे तीसरी लहर शुरू होने की बात सामने आ रही है. हरदिन राज्य समेत जिले में तेजी से कोरोना मरिज सामने आ रहे है. इससे जिला व स्वास्थ विभाग का सिरदर्द बढ गया है. 

    जनवरी में पहली बार 600 पर पहुचा आंकडा

    31 दिसम्बर को चंद्रपुर जिले में कुल कोरोना बाधितों की संख्या 9 थी. परंतु 15 जानेवार को अचानक 341 कोरोना बाधित पाए गए. 12 जनवरी को 207, 13 जनवरी को 227, 14 को 262, 16 को 248 व 17 जनवरी को 179 बाधित, 18 को 352 बाधित पाए गए. तो बुधवार 19 जनवरी को 620 बाधित पए जाने से जनवरी महिने का यह बडा आंकडा है. 

    कोरोना नियमों की ओर अनदेखी 

    जिले में कोरोना बाधितों की बढती संख्या की ओर देखते हुवे कोरेाना नियमों का अंमल करने के सूचना बार_बार प्रशासन कर रही है. परंतु, फिलहाल मार्केट, ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार व शहर क्षेत्र के सभी होटल्स, व्यापारी प्रतिष्ठान शुरू है. इस पर कुछ पैमाने में प्रतिबंध लगाए गए है. परंतु इस ओर अनदेखी कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. 

    मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 248 बाधित

    स्वास्थ विभाग रिपोर्ट अनुसार, बाधित पाए गए मरिजों में चंद्रपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 248, चंद्रपुर 70, बल्लारपुर 88, भद्रावती 60, ब्रम्हपुरी 23, नागभीड 16, सिंदेवाही 3, मूल 3, सावली 7, गोंडपिपरी 3, राजुरा 27, चिमूर 25, वरोरा 17, कोरपना 26 तो जिवती में 4 मरिज पाए गए. पोंभूर्णा व अन्य स्थानों पर बाधित मरिजों की संख्या जीरो है. 

    2246 सक्रिय बाधितों पर उपचार शुरू 

    जिले में अबतक कुल बाधितों की संख्या 91 हजार 878 पर पहुची है. शुरूवात से अबतक स्वस्थ हुवे मरिजों की संख्या 88 हजार 86 हुवी है. फिलहाल 2246 सक्रिय बाधितों पर उपचार चल रहा है. अबतक 8 लाख 25 हजार 320 नमनो की जांच की गई. उनमें से 7 लाख 31 हजार 660 नमुने निगेटीव पाए गए. जिले में अबतक 1546 बाधितों की मृत्यु हुवी है. 

    प्रशासन का आवाहन 

    नागरिकों ने कोरोना पुर्णत: समाप्त हुवा है इस मानसिकता से बाहर निकल, मास्क का उपयोग, बारबार हाथ धोना व सुरक्षित दूरी बनाकर रखना तथा स्वयं की देखभाल रखना पास के केंद्र पर जाकर कोरोना का टिका लेना व प्रशासन द्वारा दिए गए सूचनाओं का पालन करने का आह्वान जिलाधिश अजय गुल्हाने ने किया है.