Man-eater Tiger : Man-eater tiger terror in Maharashtra's Gadchiroli, has so far taken 15 lives, special team is looking for it
Representative Photo

Loading

चंद्रपुर. मवेशीयों को चराने हेतु जंगल की ओर लेकर गए चरवाहा पर बाघ ने हमला किया. जिसमें चरवाहा की मौत हो गई. यह घटना वनविकास महामंडल के कांतापेठ बिट के कंपार्टमेंट क्रमांक 523 में दोपहर 4 बजे के दौरान घटी. मृतक चरवाहा नाम बंडु विठ्ठल भेंडारे 58 है. वह कांतापेठ का निवासी है. 

मूल तहसील के मौजा कांतापेठ के बंडु विठ्ठल भेंडारे यह मवेशीयों को लेकर जंगल की ओर गए थे. दौरान दोपहर वनविका महामंडल जंगल से मवेशी दौडे आ रहे थे. इस बारे में नागरिकों ने वनविभाग कर्मचारीयों का जानकारी दी. वनकर्मचारी व वनविकास महामंडल कांतापेठ बीट के कक्ष क्रमांक 523 में तलाशने पर बंडु विठ्ठल भेंडारे पर बाघ ने हमला करने व उसकी मौत होने की बात सामने आयी.

इस बारे में वनकर्मीयों ने वरिष्ठ अधिकारीयेां को जानकारी दी. वनविभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुचे व पंचनामा किया. शव को पीएम के लिए उपजिला अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल को वनविका महामंडल के सहा. उपवनसंरक्षक खामकर, वनपरिक्षेत्र बोथे, मूल पूलिस पीआय परतेकी ने भेट दी.