Cotton Price
File Pic

    Loading

    चंद्रपुर. कपास को सोमवार को इस मौसम का सर्वाधिक दाम स्वामी काटन वरोरा में 10,805 रुपए प्रति क्विंटल दिया गया है. वहीं न्यूनतम दाम 7,100 रुपए रहा. सोयाबीन उत्पादक किसानों को अब भी बेहतर दाम का इंतजार है.

    सप्ताह के प्रथम दिन पारस एग्रो प्रोसेसर्स वरोरा में कपास को 10,725, रविकमल काटेक्स वरोरा में 10,700, स्वामी काटन वरोरा में 10,805, पारस काटन माढेली में 10,775 और आशापुरा एग्रो इंडस्ट्रीज माढेली, बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज येंसा में 10,800 रुपए के दाम से कपास की खरीदी की गई. 19 मार्च को स्वामी काटन वरोरा में कपास को सर्वाधिक 10,625 रुपए का दाम दिया गया था. इस दिन कपास को न्यूनतम 6,500 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला था.

    सोयाबीन को अब भी अच्छे दाम का इंतजार

    कपास को बेहतर दाम मिलने से किसानों में जहां हर्ष है, वहीं सोयाबीन उत्पादक किसानों को अब भी बेहतर दाम का इंतजार है. 19 मार्च को राजीव गांधी मार्केट यार्ड वरोरा में सोयाबीन को अधिकतम 7,290 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला था. जो सोमवार को घटकर 7,200 रुपए हो गया. 25 फरवरी को राजीव गांधी मार्केट वरोरा में सोयाबीन को 7,280 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला था. किंतु आज भी सोयाबीन उत्पादक किसानों को अगस्त 2021 का इंतजार है. जब सोयाबीन 9,200 रुपए प्रति क्विंटल के दर पर पहुंच गया था. वरोरा में कपास सोयाबीन के साथ ही चना, तुअर, धान, चामोली और लाखोड़ी की खरीदी हो रही है.