Travels overturned, 1 killed, 25 injured

    Loading

    राजुरा. तहसील के विरूर स्टेशन-धानोरा-शिरपुर मार्ग पर जा रही एक ट्रैवल्स शनिवार को तड़के करीब 3 बजे मोड़ पर पलट गई. हादसे में 1 यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 25 यात्री घायल हो गए. घायलों में से 2 की हालत गंभीर हैं. सभी घायलों को विरूर स्टेशन पुलिस ने तत्काल विरूर स्टेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और राजुरा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में बस चालक उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी रमेश यादव (30) को गिरफ्तार किया गया है. बस चालक डीजल और समय बचाने के लिए ट्रैवल्स को शार्टकट रास्ते से ले जा रहा था, जिससे यह हादसा होने की बात कही जा रही है.

    घायलों में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के मजदूर शामिल

    पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह परदेशी ने सुबह घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही घायलों का हाल जाना. बताया जाता है कि ट्रैवल्स में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ क्षेत्र के कई मजदूर शामिल थे. वे मजदूरी के लिए हैदराबाद जा रहे थे. मजदूरों को ले जा रही धनी ट्रैवल्स की बस क्र. सीजी 09 जेएन 1933 शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य के लोरमी, जिला मुंगोली से निकली थी. गड़चिरोली होकर गोंडपिपरी, विरूर स्टेशन, धानोरा मार्ग होते हुए जा रही थी. बड़े मोड़ पर बस चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस रास्ते पर पलट गई.

    बस में छोटे बच्चों समेत 35 लोग सवार थे. तड़के करीब 3 बजे सभी यात्री गहरी नींद में थे, जैसे ही बस पलटी वहां खलबली मच गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर विरूर पुलिस स्टेशन के थानेदार जयप्रकाश निर्मल ने तत्काल वरिष्ठों को इसकी जानकारी दी और कर्मचरियों के साथ मौके पर पहुंचे. तत्काल 25 घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई. इनमें से 23 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 2 की हालत नाजुक थी. दुर्घटना में छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतारा जिले के धोबीनीकला नवघड का निवासी चेतन समर्थदास रात्रे (35) बस के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

    अच्छा रास्ता छोड़कर चुना खराब रास्ता

    छत्तीसगढ़ से हैदराबाद जाने के लिए बल्लारपुर-बामणी से राजुरा मार्ग होकर हैदराबाद के लिए अच्छा रास्ता है. केवल थोड़े किमी की दूरी कम पड़ने के कारण और डीजल एवं समय की बचत करने तथा देवाड़ा-लक्कड़कोट पर परिवहन विभाग के नाके पर कर अदा नहीं करना पड़े इसलिए कई निजी बस चालक ग्रामीण क्षेत्र के खराब रास्ते से वाहन लेकर जाते हैं. ऐसा ही इस ट्रैवल्स के चालक ने भी किया.

    इससे पूर्व भी मानसून के दिनों में छत्तीसगढ़ से हैदराबाद की ओर मजदूरों को लेकर जा रही बस बाढ़ के कारण अटक गई थी. उस समय सुबई क्षेत्र में अचानक बाढ़ आने से गंभीर स्थिति निर्माण हो गई थी. विरूर स्टेशन पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई थी. तत्कालीन थानेदार चव्हाण ने स्वयं पानी में उतरकर सुबई के एक मछुआरे की सहायता से रस्सी से सभी यात्रियों को बाढ़ से सुरक्षित निकाला था. शनिवार को भी दुर्घटना की सूचना मिलने पर थानेदार जयप्रकाश निर्मल ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

    हादसे में घायलों के नाम

    मोहरबाई विजय अनंत (28) महरपुर जि. बलासपूर, कीर्ति रवि यादव (20) कुरपाल जि. बिलासपुर, पूनम परमेश्वर चतुर्वेदी (23) महरपुर जि. बिलासपुर, परमेश्वर तीर्थराम चतुर्वेदी (27) महरपुर जि. बलासपुर, महेशिया धनिराम मिरे (45) मेडकी, नवागढ़, मनोज राजन लाहेरी (19) खेरवार जि. कवरधा, रवि राधे यादव (25) कुरूपाल जि. बिलासपुर, पुथिला राधे यादव (40) कुरूपाल जि. बिलासपुर, विजयकुमार मंगलदास अनंत (40) महरपुर जि. बिलासपुर, सुरेश सखाराम लहेरी (36) खेरवार जि. कवरधा, धनाबाई भारत मिरे (26) मेंडकी, नवागढ़, सत्यप्रकाश गोवर्धन (23) घोठा, नवागढ़, रिंकू हुमनदास लहरे (23) महारपुर, लोरमी, दीपक श्रावण चर्तुवेदी (25) महारपुर लोरमी, सुरेश बुधाराम लहरी (32) रा. ठाकुरदेवा, मुंगोली, सोनू दशरथ बंजारे (23) रा. गांगपुर, बेमीतारा, ओमप्रकाश मराखन बघेल (27) रा. गांगपुर, बेमीतारा, राधेया जुडामनी यादव (40) करपाड़ा, मुंगोली, नामदास बिसाहू सतनामी (50) कठई, नवागढ़ बेमीतारा, विजय नोहार लहरे (20) खैरागांव, लोरमी, माधुरी सामू गोठा (22) कलकसा जि. गोंदिया, सेवंता तुकाराम हिडामी (19) कलकसा जि. गोंदिया.