Maharashtra Police Recruitment : 5 people caught copying during police recruitment in Maharashtra, 18,000 people took the exam
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    घुग्घुस. म्हातारदेवी मार्ग के महाकाली नगरी निवासी प्रमोद उपाध्ये के घर दीपावली के दौरान चोरी करने वाले सेंधमारी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

    प्रमोद दीपावली छुट्टी के दौरान बाहर गया था इस बीच चोरों ने 28 हजार की नगदी चुरा ले गए थे. फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की. किंतु कोई सुराग नहीं मिला. 6 दिसंबर की रात पुलिस गश्त कर रही थी कि संदेहस्पद रुप से घुम रहे दो आरोपियों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास सेंधमारी में प्रयोग होने वाली दो सरिया बरामद हुई.

    पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की तो दुर्गापुर निवासी आरोपी प्रवीण सुरेंद्र मेश्राम  (22) और देवेंद्र महादेव गेडाम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 6500 रुपए नगदी जब्त कर लिए. मामले की जांच थानेदार राहुल गांगुर्डे के मार्गदर्शन में पीएसआई गौरीशंकर आमटे, मनोज धकाते, रंजित भुरसे, रवी वाभीटकर, नितीन मराठे व सचिन वासाडे कर रहे है.