सफाई मित्रों को यूनिफार्म, सुरक्षा किट भेट

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर शहर महानगर पालिका के माध्यम से सफाई मित्र सुरक्षा चैलेज यह अभियान चलाया जारहा है. मनपा के मुख्य प्रशासकीय कार्यालय में सफाईमित्रों को यूनिफार्म, सुरक्षा किट भेठ देकर उनका पुष्पहार डालकर सत्कार किया गया.

    कार्यक्रम में महापौर राखी कंचर्लावार, आयुक्त राजेश मोहिते, स्थायी समिति के अध्यक्ष रवि आसवानी के हाथों सफाई मित्रों को हेल्मेट, हैन्ड ग्लोव्ज, गमबूट, मास्क, यूनिफार्म, फस्ट एड बॉक्स, रिफलेविटिंग जैकेट, टार्च आदि साहित्य भेट दी गई.

    केन्द्र सरकार के सफाई मित्र सुरक्षा चैलेज 2021 अंतर्गत चंद्रपुर मनपा की ओर से जनजागृति अभियान चलाया जारहा है. मलनिस्सारण वाहिनी, सेफ्टी टैंक, मैनहोल में कार्यरत कामगारों को सफाई के लिए अधिकृत और शाश्वत यंत्रणा में समावेश करने का मुख्य उद्देश्य इस अभियान का है. जीवहानि टालने के लिए मलनिस्सारण वाहिनी, सेप्टिक टैंक, मैनहोल का उपयोग कम कर यांत्रिकीकरण के साफ_सफाई को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

    कुछ अत्यावश्यक स्थानों पर धोखादायक पध्दति से सफाई करने की आवश्यकता हुई तो सुरक्षा साधन होना आवश्यक है. इस अभियान के माध्यम से सफाई मित्रों को सुरक्षा कवच के रूप में यूनिफार्म, सुरक्षा किट भेट दी गई. साथ ही मान्यवरों के हाथों सफाई मित्र अरविंद खोडे, संदीप महातव, सुनील भांदककर , बहादुर हजारे, आनंद कालेस्कोर का सत्कार किया गया. इस समय स्वच्छता विभाग के वैद्यकीय अधिकारी डा. अमाले शेलके, स्वच्छता निरीक्षक संतोष गर्गेलवार की उपस्थिति थी.