On an average, each administrator has the responsibility of 4 gram panchayats.

Loading

गोंडपिपरी: राज्य चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में घोषित चुनाव कार्यक्रम अनुसार गोंडपिपरी तहसील की कुल 43 ग्रामपंचायतों में चुनाव होगा. इस संदर्भ में कार्यक्रम निश्चित किया गया है. 43 ग्रामपंचायतों में कुल 134 प्रभाग है. इसके लिए 134 मतदान केन्द्र की व्यवस्था की जाएगी.

तहसील अंतर्गत आनेवाले गोंडपिपरी, धाबा, लाठी और कोठारी अंतर्गत मतदान केन्द्र विभाजित किए गए है. 23 दिसंबर से 30 दिसंबर शासकीय अवकाश का दिन छोडकर नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरा जा सकता है. 31 दिसंबर केा नामांकनों की जांच होगी. 14जनवरी 2021 तक नामांकन वापस लिए जा सकते है. मतदान प्रक्रिया जनवरी को संपन्न होगी.

तहसील में चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 10 चुनाव अधिकारी, 10 सहायक कर्मचारी इस प्रक्रिया में शामिल होगे. तहसील के 43 ग्रामपंचायतों के चुनाव में कुल 52070 मतदाता है इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 25098 और पुरूष मतदाताओं की संख्या 26972 है. चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए 87 सीटें आरक्षित है. इसमें 23 महिलाओं का समावेश है. अनुसूचित जनजाति के लिए 52 सीटें आरक्षित है जिसमें 20 महिलाएं होगी, इसके अलावा नागरिकों के पिछड़ा प्रवर्ग में में 90 सीटों में से 46 महिला और सर्वसामान्य सीटों के लिए 101 सीटें है. चुनाव प्रक्रिया शांति और सुव्यवस्था से संपन्न हो इसके लिए पुलिस यंत्रणा को डयूटी निभाने के निर्देश दिए गए है. इस दौरान आचारसंहिता का उल्लंघन किए जाने से पर अपराध दर्ज किया जाएगा. उक्त सम्पूर्ण जानकारी तहसीलदार के.डी.मेश्राम ने पत्र परिषद में दी है.