Eknath Shinde
एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना (Shiv Sena) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए गुरुवार (28 मार्च) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने रामटेक लोकसभा सीट से राजू पारवे को उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि, कोल्हापुर से संजय मंडलिक और शिर्डी से सदाशिव लोखंडे को मैदान में उतारा है।

वहीं, पार्टी ने मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटील, हातकणंगले से धैर्यशील माने और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है।

शिवसेना ने आठ में से सात सीटों पर मौजूदा सांसदों को उतारा है। पार्टी ने सिर्फ रामटेक सीट पर नया प्रत्याशी उतारा है। शिवसेना ने रामटेक सीट से सांसद कृपाल तुमाने का टिकट काटा है और उनकी जगह राजू पारवे पर भरोसा जताया है, जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए हैं।

उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मुंबई दक्षिण मध्य – राहुल शेवाले
कोल्हापूर -संजय मंडलिक
शिर्डी – सदाशिव लोखंडे
बुलढाणा – प्रतापराव जाधव
हिंगोली – हेमंत पाटील
रामटेक – राजू पारवे
हातकणंगले – धैर्यशील माने
मावल- श्रीरंग आप्पा बारणे

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

महाराष्ट्र में कब और कहां मतदान?
पहला चरण (19 अप्रैल)- रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरोली-चिमूर, चंद्रपुर
दूसरा चरण (26 अप्रैल)- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
तीसरा चरण (7 मई)- रायगड़, बारामती, धाराशिव, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
चौथा चरण (13 मई)- नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, छत्रपति संभाजीनगर, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड
पांचवां चरण (20 मई)- धुले, डिंडोरी, नासिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई के सभी छह लोकसभा क्षेत्र