Representative Image
Representative Image

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके (Kurla area) में मंगलवार देर रात करीब 20 दुकानों में आग (fire) लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दुकानों में कबाड़ सामग्री और वाहनों के कलपुर्जे रखे हुए थे। हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    अधिकारी के मुताबिक, दमकल विभाग (fire department) को मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे कपाड़िया नगर (Kapadia Nagar) में एक बस डिपो के पास स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि आग 400 से 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली 20 से 25 दुकानों में लगी, जहां बिजली के तार व अन्य सामान, कबाड़ सामग्री और वाहन के कलपुर्जे रखे हुए थे।

    उन्होंने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण घटनास्थल पर भेजे गए और बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। फ़िलहाल इस आगजनी में कोई जनहानि की सूचना नही है।