Sand Theft
File Photo

Loading

देसाईगंज. देसाईगंज-ब्रम्हपुरी मार्ग पर रविवार को सुबह के दौरान उपविभागीय अधिकारी विशाल मेश्राम ने दस्ते के साथ पीछा किया. करने वाले 3 ट्रक जब्त किए हैं. इस कार्रवाई के चलते तहसील के रेती तस्करों में खलबली मची है.

पंचनामा कर लिया हिरासत में
राजस्व विभाग को प्राप्त गुप्त जानकारी के अनुसार उपविभागीय अधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मियों के साथ देसाईगंज शहर के विर्सी चेक पोस्ट नाके पर जाल बिछाया था. रात करीब 1 बजे के दौरान 3 ट्रक आते हुए दिखाई दिए. उक्त ट्रक का पीछा करते हुए उक्त ट्रकों को रोककर जांच करने पर रेती का परिवहन होने की बात निदर्शन में आयी है. उक्त रेती की जांच करने पर रेती की अवैध रूप से तस्करी करने की बात उजागर हुई. मामले में ट्रक चालक आनंदानगर निवासी मुकेश प्रभाकर पचारे द्वारा चलाया जा रहा एम.एम.32 क्यू 5932 क्रमांक के ट्रक का पंचनामा कर हिरासत में लिया गया.

उक्त ट्रक समीउल्ला खान का है. दूसरा एम.एच. 32 क्यू 6346 क्रमांक का ट्रक अतुल अशोक भगत का बयान दर्ज कर व पंचनामा कर कब्जे में लिया गया है. ट्रक अजहर खान का है. वहीं एम.एच. 32 क्यू 6746 ट्रक का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया. जब्त किए गए तीनों ट्रक राजस्व प्रशासन के परिसर में जमा किए गए हैं. आगे की जांच शुरू है. समाचार लिखे जाने तक उक्त ट्रक में कितनी रेती थी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. उक्त कार्रवाई उपविभागीय अधिकारी विशाल मेश्राम के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार राम नैताम, मंडल अधिकारी कावले, फुलकुंवर, पटवारी हेमंत रामटेके, चट्टे, वनकर, मगरे, कुंभरे आदि ने की.

2 ट्रैक्टर पर कार्रवाई
एटापल्ली वनपरिक्षेत्र कार्यालय के कर्मियों ने खोज मुहिम चलाकर अवैध रेती का परिवहन करने वाले 2 ट्रैक्टर जब्त किए है. उक्त कार्रवाई में 2 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. ट्रैक्टर मालिक एटापल्ली निवासी विलास शामराव चिटमलवार व तुमरगुंडा निवासी रैनू बिरा वरसे दोनों पर एटापल्ली नियत क्षेत्र के वनरक्षक डी. एन. केंद्रे ने वनकानून के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में जब्त बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्राली के साथ वनपरिक्षेत्र कार्यालय में जमा किए गए हैं. आगे की जांच वनपरिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में क्षेत्र सहायक पी. एन. कुनघाड़कर कर रहे हैं.