
गड़चिरोली. शुक्रवार 25 दिसंबर को जिले में 35 नए बाधित पाए गए है, वहीं 51 कोरोनाबाधित कोरोनामुक्त हुए है. जिससे उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिससे जिले में अबतक 8907 कुल कोरोना बाधित पाए गए है. जसिमें से कोरोनामुक्त होनेवालों की संख्या 8551 हुई है.
नए 35 बाधितों में गडचिरोली 13, अहेरी 13, आरमोरी 1, धानोरा के 8 लोगों का समावेश है. वहीं कोरोनामुक्त हुए 51 मरीजों में गड़चिरोली 22, अहेरी 1, आरमोरी 3, भामरागढ़ 6, चामोर्शी 9, धानोरा 4, कुरखेडा 4 व देसाइगंज के 2 लोगों का समावेश है. जिससे अब जिले में 256 सक्रिय बाधितों पर उपचार शुरू है. अबतक जिले में 100 लोगों का कोरोना से मृत्यू हुआ है. जिले में कोरोना मरीज स्वस्थ्य होने का प्रमाण 96.00 प्रश, सक्रिय मरीजों का प्रमाण 2.87 प्रश तो मृत्यू दर 1.12 प्रश हुआ है.