343 ग्राम स्तर पर ‘आपले सरकार सेवा केंद्र’ होंगे स्थापन, जिला प्रशासन ने मंगाए आवेदन

    Loading

    गड़चिरोली. राज्य के ग्रामिण व शहरी क्षेत्र में नागरिकों तक सरकारी, अर्धसरकारी व निजि सेवा पहुचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर व नगर परिषद, नगर पंचायत स्तर पर आपले सरकार सेवा केंद्र स्थापन करना है. जिसके तहत जिले के रिक्त होनेवाले 343 ग्राम पंचायत स्तर पर तथा 3 नगर पंचायत स्तर पर आपले सरकार सेवा केंद्र स्थापन किया जानेवाला है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आवेदन मंगाए गए है. 

    महाराष्ट्र सरकार सूचना तकनिकीज्ञान सरकारी परिपत्रक जनवरी, 2018 के परिच्छेद 1 (अ) व (आ) के निकष के अनुसार जिले के ग्राम पंचायत स्तर पर 343 व नगर पंचायत स्तर पर 3 आपले सरकार केंद्र स्थापन किए गए है. इस रिक्त ग्राम पंचायत, नगरपंचायत की सूची व आवेदन का नमुना, जिले के वेबसाईट (www.gadchiroli.gov.in) इस संकेतस्थल पर प्रसिद्ध किया गया है.

    वहीं रिक्त होनेवाले ग्राम पंचायत व नगर पंचायत स्तर की सूची व नमुना जिलाधिकारी कार्यालय, उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर प्रसिद्ध की गई है. आवेदनकर्ता 25 जुलाई तक जिलाधिकारी कार्यालय, गड़चिरोली के सेतू शाखा में दिए गए नमुने में आवेदन पेश करे, ऐसी सूचना जिलाधिकारी ने की है.