Ration Kit

Loading

गडचिरोली. कोरोना के प्रादुर्भाव मे निर्माण हुए स्थिती में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए करीब 200 जरूरतमंदों को अनाज साहित्य का वितरण किया गया. इस दौरान 75 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान तथा जरूरतमंदों को वस्त्रदान भी किया गया. धानोरा तहसील के दुर्गम व आदिवासी बहुल क्षेत्र में छोटे बच्चों के बौद्धीक विकास हेतु शैक्षणिक साहित्यों का वितरण किया गया. तहसील के कुकूडकसा सिंदूर, कोंडेकल, मिचगांव, पाथरगोटा, कचकल, गोटज्ञ, टोला व गट्टा इन गांवों के 200 छात्रों को साहित्यों का वितरण किया गया. 

आज 20 जून को असोसिएशन ऑफ प्रोगेसव्हि एम्पाईज महाराष्ट्र शाखा गडचिरोली की ओर से वृद्धाश्रम में अनाज व आदि साहत्यिों का वितरण किया गया. इस समय असोसिएशन ऑफ प्रोगेसिव एम्पाईज महाराष्ट्र शाखा गडचिरोली के सदस्य सोनल भडके, सद्धिार्थ मेश्राम, धर्मराव दुर्गमवार, सद्धिार्थ गोवर्धन, सुरज ठाकूर, उमेश बोरावार, नितेश सोमलकर, भारत अल्लीवार, कमलेश भगत, रूपेश मेश्राम, किशोर सोनटक्के, संदिप रामटेके, रूपेश शेंडे, गोकुल अल्लावार, वरूण बोरावार आदि उपस्थित थे. इस दौरान सामाजिक दायत्वि का नर्विहन करते हुए पौधारोपन भी किया गया.