निर्विरोध चयन होनेवाले ग्रापं को 10 लाख का निधी देंगे – विधायक डा. होली की घोषणा

Loading

गड़चिरोली. विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत चुनाव न लेते हुए ग्राम पंचायत के सदस्य व सरपंच सर्वसंमति के निर्विरोध चुनाव करेंगे, ऐसे ग्राम पंचायतों को 10 लाख रुपयों का विकास निधी हम देंगे, अधिक से अधिक ग्रापं ने समन्वय से निर्णय लेकर निर्विरोध सदस्य, सरपंच का चयन करे, ऐसा आह्वान विधायक डा. देवराव होली ने किया है. 

पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का ख्वाब देखा होकर यह ख्वाब पूर्ण करने के लिए सभी ग्रामपंचायत ने आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है. इसके लिए गांव के प्रत्येक व्यक्ती स्वयंभू व आत्मनिर्भर होना आवश्यक है.  गांव के किसान, कामगार, खेतमजदूर, गांव व्यवसायी इल सभी ने आत्मनिर्भर होने के लिए आगे आए.

अपने ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर करने के लिए सर्वसंमती से निर्विरोध सदस्य, सरपंच का चयन करे, किसी भी तहसील का चुनाव न लेते हुए इसी तरह निर्विरोध ग्राम पंचायत के सदस्य व सरपंच का चयन होने पर ऐसे ग्रापं को विकासकार्य हेतु 10 लाख रूपयों का निधी देंगे व ऐसे ग्राम पंचायत के विकास के लिए विशेष प्रयास करेंगे, ऐसी घोषणा विधायक डा. देवराव होली ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा की है.