गड़चिरोली जिले पर लगा ‘पिछड़ेपन’ का धब्बा पोछना है -पालकमंत्री एकनाथ शिंदे

    Loading

    •  कुरखेडा में शिवसेना की जायजा बैठक 

    गड़चिरोली/कुरखेड़ा. गड़चिरोली जिले परलगा पिछड़ेपन का धब्बा मिटाकर प्रगत जिले की पहचान बनानी है. जिले पर लगा  ‘पिछडेपन’ करा धब्बा पोंछना है, ऐसा कथन राज्य के नगर विकास  मंत्री तथा गड़चिरोली जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया. 

    कुरखेड़ा के किसान मंगल कार्यालय में शिवसेना की ओर से आज 4 दिसंबर को जायजा बैठक व कुरखेडा-कोरची नगर पंचायत चुनाव संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया था. इस मसय वे प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में बोल रहे थे.

    मंच पर शिवसेना जिलाप्रमुख सुरेंद्रसिंह चंदेल, जिला समन्वयक किरण पांडव, जिला सहसंपर्क प्रमुख अरविंद कात्रटवार, शिवसेना महिला आघाडी प्रमुख छाया कुंभारे, चंद्रपूर के संपर्क प्रमुख प्रशांत कदम, चंद्रपूर जिलाप्रमुख संदीप गिरे, उपजिला प्रमुख भरत जोशी, कुरखेड़ा के पूर्व नगराध्यक्ष महेंद्रकुमार मोहबंशी, युवती सेना जिलाप्रमुख उमा चंदेल, गड़चिरोली के शिवसेना शहर प्रमुख रामकिरीत यादव, पूर्व तहसील प्रमुख आशिष काले, पूर्व पार्षद पुंडलिक देशमुख, अनिता बोरकर, सोनू भट्टड, कांता मेश्राम, कांता मट्टे, अश्विनी पिंपलकर, अशोक कंगाले समेत शिवसेना पदाधिकारी, कार्यकर्ते उपस्थित थे. 

    स्वयं को प्रत्याशी समझकर आगे आए 

    शिवसेना के विभिन्न ईकाई तथा महाविकास आघाडी के कांग्रेस पार्टी की ओर से मंत्री एकनाथ शिंदे का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस समय पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहर के सर्वांगिन विकास हेतु निधि की कमी नहीं होने देंगे. गडचिरोली जिले में मेडिकल कॉलेज, अच्छी स्कूले, स्वास्थ्यमय सुविधा निर्माण करने हेतु प्रयास करने की बात कहीं.

    निशुल्क उपचार शिविर जिले में चलाऐ जाऐंगे. हर मजदूरों को रोजगार दिलाने प्रयास करने का आश्वासन उन्होने इस समय दिया. नगर पंचायत सार्वत्रिक चुनाव में महाविकास आघाडी के प्रत्याशियों को चुनकर लाने के लिए कार्यकर्ता स्वयं को प्रत्याशी समझकर आगे आना चाहिए, ऐसा आह्वान भी पालकमंत्री शिंदेने किया. इस मसय उन्होने शिवसेना के प्रत्याशियों के नाम पढ़कर सुनाएं 

    गड़चिरोली तक जोडेंगे समृद्धी महामार्ग 

    मुंबई-नागपूर समृद्धी महामार्ग का कार्य अंतिम चरण में है, वहीं भंडारा, गोंदिया तक समृद्धी महामार्ग निर्माण करने की मांग हो रही है. उसी तहर इस महामार्ग को गड़चिरोली तक जोडने की सूचना संबंधित विभाग के लोगों को दी है. गड़चिरोली जिले में बरसात के दौरान अनेक गांवों का संपर्क टुटता है. इसके लिए जिले में सड़कों अनेक कार्य शुरू किए गए है. ग्रामीण सड़कों का संपर्क शहरी क्षेत्र से जोडने पर किसानों को बडी बाजारपेठ उपलब्ध होंगे, इसका लाभ किसान ले सकेंगे. ऐसी बात भी पालकमंत्री शिंदे ने कहीं. 

    विकास से खत्म होगा नक्सलवाद 

    पुलिस कार्रवाईयों के नक्सलवाद पर रोक लगाने में सफलता मिली है. किंतू इन कार्रवाईयों के चलते नक्सलवाद समाप्त नहीं होनेवाला है. जिले का सर्वांगिन विकास करने पर ही नक्सलवाद समाप्त किया जा सकता है. इसके लिए विकासकार्य होने चाहिए. स्थानीय युवकों को रोजगार मिलना चाहिए.

    उस दृष्टि से महाविकास आघाडी सरकार का प्रयास शुरू है. जिले में विकासकार्य के संदर्भ में होनेवाले हर कैबिनेट में गड़चिरोली जिले का विषय आता है. इन बैठकों में जिले के विकास पर जोर दिया जाता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस जिले के विकास हेतु प्रयासरत है, ऐसी बात भी पालकमंत्री शिंदे ने इस समय कहीं.