Orange Alert Gadchiroli

Loading

गड़चिरोली. बिते कुछ दिनों से मौसम विभाग द्वारा विदर्भ के साथ ही गड़चिरोली जिले में बारिश की चेतावनी दी जा रही है. इसी के चलते किसानों की चिंता बढ रही है. ऐसे में प्रादेशिक मौसम विभाग विभाग ने जिले में येलो अलर्ट के साथ 16 व 17 मार्च को ऐसे 2 दिन ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है. जिस कारण किसानों की चिंता बढ गई है. 

प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा दिए गए चेतावनी के अनुसार 15 मार्च को येलो अलर्ट की चेतावनी दी थी. इस दिन कुछ जगह बिजली की कडकडाहअ के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. किंतु इसके पश्चात आगे 2 दिन 16 व 17 मार्च को जिले में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. कुछ जगह बिजली की कडकडाहट के साथ तुफानी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई हे. इस दौरान ओलावृष्टि की चेतावनी भी दी गई हे. इस दौरान हवाओं की गति प्रति घंटे 30-40 किमी रहनेवाली है. 18 मार्च को येलो अलर्ट हे. 1 या 2 जगह बिजली की कडकडाहट के साथ तुफानी बारिश की चेतावनी दी गई है. जिससे नागरिक व किसान घर के बाहर निकलकर सतर्कतर बरतने की आवश्यकता है. 

किसानों की बढी चिंता 

फिलहाल किसानों के रब्बी फसलों की पिसाई शुरू है. वहीं कुछ किसानों की पिसाई हुई है. जिससे ऐसे किसानों का व्यापक नुकसान होने की संभावना है. तुफानी हवाओं के कारण धान, मक्का, आम फसलों को व्यापक फटक लगनेवाला है. वहीं ओलावृष्टि के कारण सब्जी फसलों का भी व्यापक नुकसान होनेवाला है. बिते वर्ष भी हाथ में आयी फसल बेमौसम बारिश ने छिना था. इस वर्ष भी वहीं स्थिती निर्माण होने से किसान चिंतामग्न हुए है.